तालिबान की जेब रहेगी खाली:द अफगानिस्तान बैंक में जमा 10 अरब डॉलर की रकम मिलना मुश्किल, बैंक ने ज्यादातर संपत्ति छिपाई या विदेश भेजी

अफगानिस्तान के सेंट्रल बैंक ने 6.1 अरब डॉलर का निवेश भी किया, इसमें से ज्यादातर निवेश अमेरिका के ट्रेजरी बॉन्ड्स और बिल्स में है

0 999,117

मुंबई. तालिबान ने भले ही अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है, लेकिन अफगानिस्तान की 10 अरब डॉलर की रकम उसे आसानी से मिलने में दिक्कत हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि ‘द अफगानिस्तान बैंक’ ने इन पैसों को छिपा दिया है।

जानकारों का मानना है कि बैंक ने ज्यादातर संपत्ति अफगानिस्तान से बाहर रखी है। ऐसी स्थिति तालिबानी शासक अफगान के सेंट्रल बैंक की 10 अरब डॉलर की संपत्ति पर आसानी से कंट्रोल नहीं पा सकेंगे। इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि अफगान सरकार के रिजर्व बैंक की अमेरिका में जो भी संपत्ति है, उसे तालिबान को नहीं दिया जाएगा।

आसानी से नहीं मिलेगा कंट्रोल
एक अफगान अधिकारी के अनुसार, देश के सेंट्रल बैंक- द अफगानिस्तान बैंक (DAB), ने अपनी तिजोरी में विदेशी मुद्रा, सोना और अन्य खजाने को छिपा लिया है। हालांकि, बैंक के कुल खजाने की सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है।

अधिकांश संपत्तियां देश से बाहर हैं
अफगानिस्तान की अधिकांश संपत्तियां देश से बाहर रखी गई हैं। यह संपत्तियां तालिबानी विद्रोहियों की पहुंच से दूर हैं। DAB के गवर्नर अजमल अहमदी ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्होंने रविवार को बैंक का पद छोड़ दिया। वहां के राष्ट्रपति अशरफ गनी और अन्य प्रमुख अधिकारी पहले ही काबुल हवाई अड्डे से देश से बाहर जा चुके हैं। तालिबान ने शनिवार को एक बयान में कहा कि खजाना, सार्वजनिक सुविधाएं और सरकारी कार्यालय राष्ट्र की संपत्ति थे। इन पर कड़ाई से पहरा दिया जाना चाहिए।

1.3 अरब डॉलर का सोने का भंडार है
हाल के बयान से पता चला है कि DAB के पास 10 अरब डॉलर की कुल संपत्ति है। इसमें 1.3 अरब डॉलर का सोने का भंडार और 36.2 करोड़ डॉलर का विदेशी मुद्रा का भंडार है। विकासशील देशों के ज्यादातर सेंट्रल बैंक अक्सर फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क (FRBNY) या बैंक ऑफ इंग्लैंड जैसी संस्था के पास विदेशों में अपनी संपत्ति रखते हैं।

101 अरब अफगानी करेंसी के सोने के बार्स हैं
DAB के अनुसार, FRBNY के पास अफगान के सेंट्रल बैंक के 101.77 अरब अफगानी करेंसी की कीमत वाले सोने के बार्स हैं। इसके साथ ही 1.32 अरब डॉलर तिजोरी में थे। DAB के जून के बयान में यह भी कहा गया है कि बैंक के पास 6.1 अरब डॉलर का निवेश भी है। साल के अंत की रिपोर्ट से पता चला है कि उन निवेशों में ज्यादातर निवेश अमेरिका के ट्रेजरी बॉन्ड्स और बिल्स में थे।

IBRD के माध्यम से किया गया निवेश
ये निवेश इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (IBRD) या FRBNY के माध्यम से किया गया। इसके छोटे निवेश की बात करें तो स्विटरजरलैंड स्थित बैंक फॉर इंटरनेशनल सैटलमेंट, तुर्की में डेवलपमेंट बैंक और इकनॉमिक कोऑपरेशन आर्गनाईजेशन ट्रेड में निवेश किया गया है। होल्डिंग्स के बारे में पूछने पर FRBNY के एक अधिकारी ने कहा कि बैंक व्यक्तिगत खाता धारकों या नीतियों पर चर्चा नहीं करता है, लेकिन आम तौर पर यह अमेरिकी सरकारी एजेंसियों के साथ संपर्क में है।​​​​​​​

16 करोड़ डॉलर के सोने के बार्स बैंक की तिजोरी में
सालाना बयान में इसका भी विवरण है कि 16 करोड़ डॉलर के सोने के बार्स और चांदी के सिक्कों को राष्ट्रपति के बैंक की तिजोरी में रखा गया था। UNESCO के अनुसार, अफगान केंद्रीय बैंक की तिजोरी में भी 2000 साल पुराने सोने के गहने और सिक्के हैं। इसे बैक्ट्रियन ट्रेजर के नाम से जाना जाता है। 2003 में लगभग 21,000 पुरानी कलाकृतियों को केंद्रीय बैंक के तहखाने में एक गुप्त तिजोरी में पाया गया था। ये तालिबान के पूर्ववर्ती शासन के दौरान कब्जा किये जाने से बच गई थीं।

कलाकृतियों को सुरक्षित रखने के लिए विदेश भेजने का विचार था
टोलो न्यूज के अनुसार, जनवरी में अफगान सांसदों ने कलाकृतियों को सुरक्षित रखने के लिए विदेश भेजने का विचार जताया था, क्योंकि उन्हें डर था कि ये चोरी हो सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने जून 2021 में इसकी कीमत का अनुमान 9.5 अरब डॉलर लगाया था। IMF ने कहा कि इन पैसों से अफगानिस्तान के समक्ष कुछ चुनौतियों को आसानी से कम किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.