सोने ने एक हफ्ते में दूसरी बार बनाया ऑलटाइम हाई का रिकॉर्ड, 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 45 हजार 909 रु. पहुंची

कोरोना संक्रमण बढ़ने से कीमती धातुओं में बढ़ा निवेशकों का रुझान लॉकडाउन के कारण लंबे समय से बंद पड़े हैं हाजिर बाजार

0 1,000,266

नई दिल्ली. कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण कीमती धातुओं का हाजिर बाजार बंद पड़ा है। इस बीच वायदा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। सोमवार को अब तक के कारोबार में सोने की कीमतें लगातार चढ़ रही हैं। गोल्ड ने एक बार फिर 45 हजार 909 रु. प्रति 10 ग्राम का नया ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड बनाया।

सोने की कीमतों में 1% से ज्यादा की तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जून के भाव में सोमवार को शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतों में 1% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई और यह उछलकर 45,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सोने ने 45909 रुपए प्रति दस ग्राम का नया ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड बनाया। सुबह 10.40 बजे सोना 1.32% यानी 598 रुपए की तेजी के साथ 45,892 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। भारत में सोने की कीमत में 12.5% इंपोर्ट ड्यूटी और 3% जीएसटी शामिल होता है। भारत अपनी सोने की ज्यादातर जरूरत को आयात के जरिए पूरा करता है।

चांदी की कीमतों में भी तेजी
सोने के अलावा दूसरी कीमती धातु चांदी की कीमतों में भी तेजी का माहौल बना हुआ है। शुरुआती कारोबार में चांदी में 0.4% का उछाल देखा गया और यह 43,670 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। अभी यह 0.91% या 398 रुपए की तेजी के साथ 43917 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। वहीं वैश्विक बाजारों में सोना-चांदी सपाट स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 1686.82 डॉलर प्रति औंस और 15.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। प्लेटिनम 745.74 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

पिछले सप्ताह भी बना था ऑलटाइम हाई का रिकॉर्ड
कोरोनावायरस संक्रमण के वैश्विक स्तर पर फैलने के बाद से निवेशकों का रूझान कीमती धातुओं की ओर बढ़ा है। इससे इनकी कीमतों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है। पिछले हफ्ते भी सोने की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया था और इसने 2000 रुपए की तेजी के साथ 45,724 रुपए प्रति दस ग्राम का ऑलटाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.