नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने केरल में कोंकण से रोल ऑन-रोल ऑफ (रो-रो) ट्रेन सर्विस का सफर ट्रायल कर लिया है. इस रूट पर पड़ने वाली दो सुरंगों के बावजूद सफलतापूर्वक ट्रायल रन पूरा कर लिया गया. माना जा रहा है कि जल्द इस रूट पर रो-रो सर्विस शुरू की जा सकती है.
दो लॉरियों को ले जाने वाली ट्रेन कर्नाटक के सुरथकल रेलवे स्टेशन से सुबह 7 बजे शुरू हुई और अपराह्न 2.50 बजे कोझीकोड के वेस्ट हिल पहुंची. दक्षिणी रेलवे के एक निर्देश के अनुसार, यह ट्रेन शोरनूर और तिरुवनंतपुरम डिवीजन में टेस्ट रन करेगी.
कोंकण रेलवे ने साल 1999 में रो-रो सर्विस को शुरू किया था. इस दौरान कोंकण रेलवे 4 लाख से अधिक लोडेड ट्रकों की ढुलाई कर चुका है. मुंबई से करीब 145 किलोमीटर दूर कोलाड से गोवा के वेर्णा स्टेशन (417 किलोमीटर) व कोलाड से सूरथकल स्टेशन (721 किलोमीटर) के बीच रो-रो रेलसेवा उपलब्ध है. इस दूरी को सड़क मार्ग से तय करने में ट्रकों को क्रमशः 24 व 40 घंटे लगते हैं. जबकि कोंकण रेलवे के रो-रो सेवा के माध्यम से यही दूरी क्रमशः 12 व 22 घंटे में पूरी कर ली जाती है.