जनवरी से ही मिटा दें ATM Card पर लिखा ये नंबर, RBI दे चुका है चेतावनी!

जब आप कहीं ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो कई बार वह प्लेटफॉर्म आपसे पूछता है कि भविष्य में जल्दी पेमेंट हो सके, इस वजह से क्या आपका कार्ड इस प्लेटफॉर्म पर सेव कर दिया जाए. इससे बचना चाहिए.

0 998,940

आज के दौर में साईबर अपराधियों की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि एक गलती से आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. ऐसे में आपको अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी हर चीज को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. खासतौर से बात जब ATM Card या क्रेडिट कार्ड की हो तो सावधानी और ज्यादा बढ़ जाती है.

दरअसल, ये सीधे तौर पर आपके बैंक अकाउंट से जुड़े होते हैं और इनको लेकर आपकी गलती आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है. चलिए, अब आपको बताते हैं कि आखिर वह कौन सा नंबर है, जिसे लेकर RBI ने भी कहा है कि उसे कार्ड से मिटा दें या छुपा दें.

किस नंबर को मिटाना है

आपके पास जितने भी एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड होंगे, उन सब पर 3 अंकों का CVV नंबर जरूर होगा. इस नंबर को कहते हैं Card Verification Value. आप कहीं भी पेमेंट करते हैं तो इस नंबर की जरूरत पड़ती है, बिना इस नंबर के आपका कार्ड वेरिफाई नहीं होता. ऐसे में अगर ये नंबर कार्ड की जानकारी के साथ किसी फ्रॉड के हाथों में लग गया तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.

यही वजह है कि आरबीआई कहता है कि हमेशा आपको अपने कार्ड पर लिखे CVV नंबर को छिपा कर रखना चाहिए या फिर संभव हो तो उसे कहीं नोट कर लें और कार्ड से मिटा दें. ताकि, अगर कभी आपका कार्ड खो जाए या किसी गलत हाथों में पड़ जाए तो कोई इसका इस्तेमाल कर के आपका बैंक अकाउंट ना खाली कर पाए.

कार्ड सेव करने से भी बचें

इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो अपना कार्ड कहीं भी सेव करने से बचें. दरअसल, जब आप कहीं ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो कई बार वह प्लेटफॉर्म आपसे पूछता है कि भविष्य में जल्दी पेमेंट हो सके, इस वजह से क्या आपका कार्ड इस प्लेटफॉर्म पर सेव कर दिया जाए. ऐसे में आपको नो करना होता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि अगर प्लेटफॉर्म सुरक्षित नहीं हुआ तो आपके कार्ड की जानकारी भी सुरक्षित नहीं रहेगी. यही वजह कि एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि कभी भी ऑनलाइन शॉपिंग करते समय अपने कार्ड को किसी फालतू प्लेटफॉर्म पर सेव ना करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.