उत्तर प्रदेश / बुलदंशहर में सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को बस ने रौंदा, एक ही परिवार के 7 की मौत

बस दुर्घटना में मारे गए सभी श्रद्धालु गंगा स्नान करने के बाद हाथरस लौट रहे थे निजी बस श्रद्धालुओं को लेकर वैष्णो देवी गई थी, वहां से लौटते वक्त हादसा हुआ

0 999,176

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार तड़के एक तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया। हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार महिला और तीन बच्ची हैं। बताया जा रहा है कि सभी मृतक हाथरस के रहने वाले हैं और बुलंदशहर स्थित नरौरा घाट पर गंगा स्नान करने के बाद लौट रहे थे।

Bulandshahr Bus Accident, bus mows down sleeping pilgrims in Bulandshahr

पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद निजी बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बस वैष्णो देवी से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही थी। हादसे में जख्मी कुछ लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.