ब्रिटिश एयरवेज में हड़ताल से 2 हजार गुना बढ़ा किराया, 3 लाख यात्रियों पर असर

ब्रिटिश एयरवेज के 4000 से अधिक पायलट हड़ताल पर हैं. इसका असर दुनिया भर के करीब 3 लाख यात्रियों पर पड़ा है. हड़ताल के कारण अन्य कंपनियों की फ्लाट्स का किराया 1000 से 2000 गुना बढ़ गया है. खास तौर पर लंदन से टोक्यो, लंदन से जोहान्सबर्ग समेत कई उड़ानों के किराये में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. 90 मिनट की उड़ान के लिए 75000 रुपये और 8 घंटे की उड़ान के लिए 220000 रुपये देने पड़ रहे हैं.

0 998,232
  • हड़ताल पर हैं 4000 से अधिक पायलट
  • करीब 3 लाख यात्रियों पर पड़ेगा असर
  • हवाई किराये में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी

लंदन। ब्रिटिश एयरवेज के 4000 से अधिक पायलट हड़ताल पर हैं. इसका असर दुनिया भर के करीब 3 लाख यात्रियों पर पड़ा है. हड़ताल के कारण अन्य कंपनियों की फ्लाट्स का किराया 1000 से 2000 गुना बढ़ गया है. खास तौर पर लंदन से टोक्यो, लंदन से जोहान्सबर्ग समेत कई उड़ानों के किराये में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. 90 मिनट की उड़ान के लिए 75000 रुपये और 8 घंटे की उड़ान के लिए 220000 रुपये देने पड़ रहे हैं.

ब्रिटिश एयरवेज ने सोमवार को कहा था कि पायलटों की हड़ताल के पहले दिन वह ब्रिटेन के सभी हवाईअड्डों से अपनी करीब करीब सभी उड़ानें निरस्त करने को बाध्य है. ब्रिटिश एयरवेज ने जारी एक वक्तव्य में कहा, ‘‘पायलटों के साथ वेतन संबंधी विवाद को सुलझाने के कई महीने चले प्रयास के बावजूद, हम इस स्थिति में पहुंचे हैं इसके लिए हमें बहुत खेद है.’’

एयरलाइन ने कहा है कि वह अभी भी ब्रिटिश एयरलाइन पायलट्स एसोसिएसन (बीएएलपीए) के साथ बातचीत के लिए तैयार है. एयरलाइन ने कहा है, ‘‘दुर्भाग्य से बीएएलपीए से हमारे पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई कि कौन से पायलट हड़ताल पर होंगे, हम यह बताने की स्थिति में नहीं हैं कि कितने पायलट काम पर पहुंचेंगे और वह कौन सा विमान उड़ाने की योग्यता रखते हैं. इसलिए ऐसी स्थिति में हमारे सामने कोई विकल्प नहीं बचता है और हम करीब करीब शत प्रतिशत उड़ानों को निरस्त कर रहे हैं.’’

एयरलाइन ने बताया कि ब्रिटेन की एयरलाइन कंपनी ब्रिटिश एयरवेज के 4,300 के करीब पायलट पिछले नौ माह से वेतन विवाद को लेकर उलझे हुए हैं. उनकी हड़ताल की वजह से तीन लाख से अधिक लोगों की यात्रा का कार्यक्रम गड़बड़ा सकता है.

ऐसी आशंका है कि पायलट मंगलवार को भी अपनी हड़ताल जारी रख सकते हैं और उन्होंने एक दिन और 27 सितंबर को हड़ताल की धमकी दी है. इसके बाद भी यदि विवाद और बढ़ता है तो सर्दियों की छुट्टियों में भी उनकी हड़ताल हो सकती है. पायलटों के संगठन बीएएलपीए ने इससे पहले एयरलाइन के जुलाई में पेश तीन साल में 11.5 प्रतिशत वेतन वृद्धि के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.