नई दिल्ली, जेएनएन। संजय दत्त को पिछले हफ़्ते लंग कैंसर का पता चला। तभी से उनकी अस्पतालों की विज़िट चल रही है। संजय के आगे के ट्रीटमेंट को लेकर तस्वीर साफ़ हो गयी है। फ़िलहाल संजय का इलाज मुंबई में ही चलेगा, जिसके लिए मंगलवार शाम को उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल जाने से पहले उन्होंने अपने घर के सामने मौजूद पैपराज़ी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। साथ ही उनसे प्रार्थना करने को भी कहा।
योगेन शाह ने संजय का वीडियो शेयर किया है, जिसमें संजय नीले रंग का लॉन्ग कुर्ता पहने हुए दिख रहे हैं। पत्नी मान्यता दत्त और दोनों बहनें प्रिया और नम्रता दत्त भी साथ में हैं। संजय रवाना होने से पहले मान्यता के गले लगते हैं। फिर पैपराज़ी को देखकर हाथ हिलाते हैं और उनसे कहते हैं कि प्रार्थना करो। इस पर पैपराज़ी फोटोग्राफर्स भी जवाब देते है कि वो पूरी तरह ठीक हो जाएंगे।
एएनआई ने मान्यता का स्टेटमेंट ट्वीट किया, जिसमें पुष्टि की गयी है कि संजय का शुरुआती ट्रीटमेंट मुंबई में ही होगा। कोविड-19 हालात सामान्य होने के बाद ट्रैवल प्लान बनाया जाएगा। फिलहाल वो कोकिला बेन अस्पताल में डाक्टरों के हाथों में सुरक्षित हैं।
Sanjay will complete his preliminary treatment in Mumbai. We will formulate further plans of travel depending on how and when the COVID situation eases. As of now, he is in the best hands of our esteemed doctors at Kokilaben hospital: Sanjay Dutt's wife Maanayata Dutt’s statement https://t.co/YuQe4TUpIY
— ANI (@ANI) August 18, 2020
रविवार को संजय लीलावती अस्पताल भी गये थे। बहन प्रिया दत्त तब भी साथ में थीं। बता दें कि संजय दत्त 11 अगस्त को संजय ने अचानक यह एलान करके चौंका दिया था कि वो मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं। संजय ने फैंस से किसी तरह की चिंता और कयासबाज़ी ना करने की गुज़ारिश की थी। इसके बाद मीडिया में अफ़वाहें शुरू हो गयीं कि उन्हें स्टेज 4 का लंग कैंसर हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स में इसका दावा भी किया गया।बाद में मान्यता दत्त ने स्टेटमेंट जारी करके फैंस और शुभचिंतकों से कहा कि इस फेज़ से निकलने के लिए उनकी दुआओं की ज़रूरत है और वो किसी अफ़वाह के चक्कर में ना पड़ें।
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) August 11, 2020
रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त मेडिकल ट्रीटमेंट शुरू करने से पहले सड़क 2 की डबिंग पूरी करेंगे, जो 28 अगस्त को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हो रही है। इंडिया टीवी से हुई बातचीत में लीलावती के सीनियर पल्मोनॉलॉजिस्ट डॉ. जलील पारकर ने बताया कि पहली बार बीमारी के बारे में सुनकर उन्हें जज़्ब करने में वक़्त लगा, मगर अगली बार जब हम मिले तो वो काफ़ी पॉज़िटिव दिखे। उन्होंने यह भी कहा कि वो ट्रीटमेंट के बाद जल्द शूट के लिए लौटना चाहते हैं और बाक़ी फ़िल्मों की शूटिंग करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि संजय मुंबई में ही ट्रीटमेंट करवाएंगे। (Photo- Yogen Shah)