कश्मीर के नेताओं को जेल में डालना असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक, जल्द रिहा किया जाए- राहुल गांधी

राहुल का यह बयान सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को खत्म करने और जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद सामने आया है. उन्होंने कहा, कैद किए गए नेताओं को रिहा किया जाना चाहिए.

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने अनुच्छेद 370 को हटाने को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग करके राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाला गया है. राहुल ने जम्मू-कश्मीर के नेताओं को जेल भेजने को भी असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है बताया है.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”कश्मीर के मुख्यधारा के राजनीतिक नेताओं को गुप्त स्थानों पर जेल में डाल दिया गया है. यह असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है. कैद किए गए नेताओं को रिहा किया जाना चाहिए.

इससे पहले एक ट्वीट में राहुल ने कहा, “चुने हुए प्रतिनिधियों को गिरफ्तार कर, संविधान का उल्लंघन कर और जम्मू-कश्मीर को बांट कर राष्ट्रीय एकीकरण नहीं किया जा सकता है. यह देश यहां रहने वालों से बना है, जमीन से नहीं.” उन्होंने कहा, “इस प्रकार से कार्यकारी शक्ति का दुरुपयोग करके हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाला गया है.”

राहुल का यह बयान सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को खत्म करने और जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद सामने आया है. बता दें कि सोमावर को मोदी सरकार ने अचानक राज्यसभा में एक संकल्प पत्र पढ़कर बताया है कि राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक 2019 पेश किया जिसमें सूबे को दो राज्यों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटा गया है. ये दोनों राज्य केंद्र शासित राज्य होंगे. ये बिल राज्य सभा में भारी बहुमत से पास हो चुका है और फिलहाल इसपर लोकसभा में बहस चल रही है.


राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर पर किया ट्वीट तो बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने कसा तंज- किसने लिखा…

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashir) से धारा 370 (Article 370) हटाए जाने को लेकर ट्वीट किया है. इस पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने उन पर तंज कसा है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashir) से धारा 370 (Article 370) हटाए जाने को लेकर ट्वीट किया है. राहुल गांधी का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के मोदी सरकार के फैसले पर ट्वीट किया: ‘जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांटकर, चुने हुए प्रतिनिधियों को जेल में डालकर और संविधान का उल्लंघन करके देश के एकीकरण को अंजाम नहीं दिया जा सकता. यह देश उसकी जनता से बना है न कि जमीन के टुकड़ों से. कार्यकारी शक्ति का यह दुरुपयोग हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए घातक साबित होगा.’ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस ट्वीट पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने उन्हें रिप्लाई किया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस ट्वीट पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने ट्विटर पर रिप्लाई किया है: ‘मुझे पक्का यकीन है कि आप आपातकाल के दिनों की बात कर रहे हैं. आखिर ये ट्वीट ड्राफ्ट किसने किया है?’ इस तरह राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस ट्वीट पर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने उन पर तंज कसा है. राहुल गांधी को लेकर किया गया अशोक पंडित का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है.

 


 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 5 अगस्त को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashir) से धारा 370 (Article 370) का ऐलान किया था. आज लोकसभा में इसी को लेकर बहस चल रही है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बना दिया गया है, और इस पर राष्ट्रपति की अनुमित भी मिल चुकी है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.