एक और बुरी खबर: फिल्म निर्देशक निशिकांत कामत का निधन, लीवर की बीमारी के चलते अस्पताल में थे भर्ती

बीते कई दिनों से अस्पताल में भर्ती निर्देशक निशिकांत कामत का निधन हो गया है. वो बीते कई दिन से अस्पताल में भर्ती थे और उनकी तबीयत लगातार गंभीर बनी हुई थी. निशिकांत कामत लीवर सिरोसिस नामक बीमारी से ग्रस्त थे. इसी बीमारी के चलते वे पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे.

0 1,000,175

हैदराबाद. बीते कई दिनों से अस्पताल में भर्ती निर्देशक निशिकांत कामत का निधन हो गया है. वो बीते कई दिन से अस्पताल में भर्ती थे और उनकी तबीयत लगातार गंभीर बनी हुई थी. निशिकांत कामत लीवर सिरोसिस नामक बीमारी से ग्रस्त थे. इसी बीमारी के चलते वे पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही थी और वो आईसीयू में भर्ती थे. लेकिन अब खबर आ रही है कि उनका निधन हो गया है.

उनकी मौत की पुष्टि एक्टर जयवंत वाडकर ने की है. जानकारी के मुताबिक वो हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में भर्ती थे. हालांकि उनकी मौत के सही समय को लेकर अभी जानकारी प्राप्त नहीं आई है.उन्होंने अजय देवगन-तब्बू स्टारर ‘दृश्यम’, इरफान खान-स्टारर ‘मदारी’ और जॉन अब्राहम स्टारर ‘फोर्स’ और ‘रॉकी ​​हैंडसम’ जैसी फिल्मों को हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कई फिल्मों का डायरेक्शन करने के साथ ही अभिनय में भी हाथ आजमाया है और वो कई फिल्मों में एक्टर के तौर पर भी नज़र आ चुके हैं। वे फिल्म रॉकी हैंडसम में नेगेटिव किरदार में नज़र आए थे।

साथ ही एक्टर कई मराठी फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं। मराठी फिल्‍म ‘डोंबिवली फास्‍ट’ से फिल्‍मी डेब्‍यू करने वाले कामत ने 2008 में बॉलिवुड में एंट्री की और साल 2006 में हुए मुंबई बम विस्‍फोट पर बेस्‍ड फिल्‍म ‘मुंबई मेरी जान’ बनाई। अगर उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो अभी निशिकांत ‘दरबदर’ नाम की फिल्म पर काम कर रहे थे, जिसकी 2022 में रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है।

वर्ष फिल्म भाषा निर्देशक लेखक अभिनेता टिप्पणी
2004 हवा आने दे हिन्दी हाँ
2004 सातच्या आत घरात मराठी हाँ हाँ
2005 डोंबिवली फास्ट मराठी हाँ
2007 एवनों ओरुवन तमिल हाँ पुनः निर्माण
2008 मुंबई मेरी जान हिन्दी हाँ
2011 404 फिल्म हिन्दी हाँ
2011 फोर्स हिन्दी हाँ पुनः निर्माण
2014 लाई भारी मराठी हाँ
2015 दृश्यम् हिन्दी हाँ पुनः निर्माण
2016 रॉकी हैंडसम हिन्दी
Leave A Reply

Your email address will not be published.