बठिंडा के गांव भाई बखतौर में लगे बोर्ड- यहां मिलता है सरेआम चिट्टा, सरकार के कानों में गूंज सुनाने के लिए चलाई मुहिम
बठिंडा . जिले में बिक रहे नशों के खिलाफ पुलिस की तरफ से पुख्ता कारर्वाई नहीं करने के विरोध में विभिन्न स्थानों में लोगों की तरफ से विरोध जताया जा रहा है। इसी तरह बठिंडा के गांव भाई बख्तौर में सरेआम बिक रहे चिट्टा नशे के खिलाफ लोगों ने अब मुहिम शुरू की है। इसमें गांव में गली मुहल्लों में एक व्यक्ति ने बोर्ड लगाए है जिसमें लिखा गया है कि यहां चिट्टा नशा यहां सरेआम बिकता है। इस बाबत गांव के नौजवान लखबीर सिंह ने बताया कि गांव में नशे की सप्लाई सरेआम होती है। यहां 13 से 15 साल तक के नौजवान बच्चे चिट्टे का नशा पी रहे हैं। इस तरह के हालात के बाद गांव के लोगों ने बैठक कर उस बाबत मुहिम चलाने का फैसला लिया ताकि सरकार के कानों तक यह बात पहुंच सके कि पंजाब में नशा सरेआम बिक रहा है व नौजवान चोरी, डकैती जैसी वारदात कर रहे हैं। पुलिस के पास मामले की शिकायत करते हैं लेकिन इसमें किसी तरह की कारर्वाई नहीं होती है। गांव में दुकानों में करियाना व दवाई बेचने की जगह चिट्टा नशा बेच रहे हैं। पंजाब में आम आदी पार्टी ने चुनावों में लोगों से वायदा किया था कि नशे को जड़ से समाप्त कर देंगे लेकिन सरकार इस वायदे को निभाने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि नशा तस्कर सरेआम सप्लाई देते हैं वही इसका विरोध करने वालों को धमकियां दी जाती है। वर्तमान में जोधपुर, कोटभारा, मौड़ मंडी में चिट्टे का नशा सरेआम मिल रहा है वही दुकानों में ही सिरंज भी मिल जाती है। गांव के लोग धरना प्रदर्शन करने की बात कर रहे हैं लेकिन वह नए तरीके से इस नशे के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं। नौजवान दुकानों व घरों में दाखिल होकर दिनदिहाड़े चोरी कर रहे हैं रास्ते में जाने वालों को लूटा जा रहा है। गांव में यह हालात है कि लोग घरों को दिन में भी कुंडी लगाकर व ताला लगाकर रखते हैं ताकि कोई नशेड़ी घर में चोरी न कर ले। इस बाबत गांव बख्तौर के लोगों ने फैसला लिया है कि जहां नशा बिक रहा है वहां बोर्ड लगा रहे हैं ताकि सो रही सरकार जागे व इसके खिलाफ कोई सार्थक कदम उठाए।