बठिंडा में डा. रेशम सिंह संधू की रहनुमाई में मैडीकल प्रैकटीसनर्स एसोसिएशन पंजाब की तरफ से सुरखपीर रोड पर लगाया गया खूनदान कैंप

0 990,194

बठिंडा. स्थानीय सुरखपीर रोड, वार्ड नंबर 42 बठिंडा में मैडीकल प्रैकटीशनर्ज एसोसिएशन के ब्लाक प्रधान रेशम सिंह संधू की रहनुमाई में ब्लड डूनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसमें एसोसिएशन की तरफ से स्व. केवल डकाऊ की अंतिम अरदास के मौके पर  बादी ब्लड बैक के सहयोग से खूनदान कैंप लगाया गया। समागम में विशेष तौर पर शिरोमणी अकाली दल के वक्ता चमकौर सिंह मान और पूर्व काऊंसलर बंत सिंह सिद्धू ने हाजरी भरी। दोनों ही वक्ताओं ने हाजरीन को संबोधन करते कहा कि खूनदान महादान है, हम सभी को खूनदान करना चाहिए जिससे इस के साथ एमरजैंसी मौके कीमती जानें बचाई जा सकें। उन्होंने श्री केवल डकाउ के परिवार और एसोसिएशन की तरफ से लगाए खूनदान कैंप की सरहाना की। मैडीकल प्रैकटीशनरज एसोसिएशन के ब्लाक प्रधान डा. रेशम सिंह संधू, चेयरमैन डा.जगदेव सिंह, कैशियर राजबिन्दर ग्रेवाल की तरफ से मान और सिद्धू का विशेष तौर पर सम्मान किया।

डा. रेशम सिंह ने कहा कि उनकी एसोसिएशन पिछले लंबे समय से समाज सेवी कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही है। गरीब व जरूरतमंंद लोगों को आर्थिक सहायता देने के साथ जरूरतमंंद बच्चों को शिक्षा का साजों सामान देने का काम उनकी संस्था की तरफ से किया जाता है वही अब जब कभी भी सेहत विभाग को किसी तरह की सहायता की जरूरत होती है तो उनकी एसोसिएशन इसमें अपना योगदान देती है। ब्लड बैंक में पेश आ रही रक्त की कमी को पूरा करने के साथ केवल डकाउ जी को याद करने के निमित रक्तदान कैंप लगाने का फैसला लिया गया। इसमें सैकड़ों लोगों ने पूरा सहयोग दिया। आज के कैंप में करीब 20 रक्तदानियों ने रक्तदान किया वही जरूरत पड़ने पर इसी तरह के अन्य कैंप भी जल्द आयोजित किए जाएंगे। इस मौके उनके साथ डा. जगदेव सिंह, डा. हैपी, डा. अवतार सिंह, डा. राही, डा. लक्की, यूथ नेता अजय डकाऊ, पवन और सन्दीप उपस्थित थे। खूनदानियों द्वारा इस मौके 20 यूनिट खूनदान किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.