लुधियानाः फैक्ट्री में अचानक हुआ विस्फोट, 1 की मौत 10 लोग घायल, विस्फोट के कारणों की जांच शुरू

दस अन्य लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मृतक और घायल सभी फैक्ट्री के ही कर्मचारी थे.

0 823,541

लुधियाना स्थित मुंडिया कलां में एक फैक्ट्री में अचानक तेज धमाका हो गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दस अन्य लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मृतक और घायल सभी फैक्ट्री के ही कर्मचारी थे.

 

सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच की जा रही है. हालांकि विस्फोट कैसे हुआ इस बात की जानकारी अभी नहीं लगी है. बताया जा रहा है कि यह विस्फोट अचानक हो गया, इस दौरान यहां पर काम कर रहे लोग घायल हो गए. इन में से एक की बाद में मौत हो गई. विस्फोट के बाद फैक्ट्री में भगदड़ मच गई और सभी कर्मचारी बाहर आ गए. धमाके की आवाज काफी दूर तक लोगों को सुनाई दी.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.