BKU के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने खुद को बताया राम का असली वंशज, अयोध्या विवाद में पक्ष रखने की इच्छा जताई

नरेश टिकैत ने कहा है कि अगर सबूत दिखाने की बात आएगी तो हम सबूत भी दिखा देंगे. उन्होंने कहा कि अयोध्या में खुदाई हुई है. वहां मंदिर के सबूत हैं. मस्जिद का वहां कोई सबूत नहीं है. इतिहास भी गवाह है कि वहां मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी.

0 923,103

 

 

मुजफ्फरनगर: देश में खुद को भगवान राम का वंशज बताने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब इस लिस्ट में भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत का नाम भी जुड़ गया है. नरेश टिकैत ने दावा किया है कि मैं राम का असली वंशज हूं. नरेश टिकैत ने सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद में पक्ष रखने की इच्छा भी जताई है. नरेश टिकैत BKU के अध्यक्ष होने के अलावा बालियान खाप (रघुवंशी गोत्र) के मुखिया भी हैं.

 

हम भी राम जन्मभूमि विवाद में अपना पक्ष रखें- टिकैत

 

नरेश टिकैत का कहना है कि असली राम के वंशज बालियान खाप है, जिनका गोत्र रघुवंशी है और यहां उनके 84 गांव हैं जिसका मुखिया मैं हूं. नरेश टिकैत ने कहा कि राम जन्मभूमि का जो विवाद है, इसमें भी हमने बताया कि हम भी अपना पक्ष रखें, क्योंकि रामचंद्र जी के वंशज हम हैं.

 

टिकैत ने कहा, ‘’हमने भी सोचा कि हमारी तरफ से भी क्यों ना इस बात को पेश किया जाए. सुप्रीम कोर्ट में यह मुकदमा चल रहा है. इससे केस में बल मिलेगा. हमारी बात भी कोर्ट तक पहुंचाई जाए.’’ सबूत दिखाने के सवाल पर टिकैत ने कहा, ‘’सुबूत तो हमारा रघुवंशी गोत्र है. यहां 84 गांव रघुवंशियों के हैं. यंहा का एक भी बच्चा नहीं कहेगा कि हम राम के वंशज नहीं हैं.’’

 

वहां मंदिर के सबूत हैं. मस्जिद का वहां कोई सबूत नहीं- टिकैत

 

टिकैत ने आगे कहा, ‘’अगर सबूत दिखाने की बात आएगी तो हम सबूत भी दिखा देंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘’अयोध्या में खुदाई हुई है. वहां मंदिर के सबूत हैं. मस्जिद का वहां कोई सबूत नहीं है. इतिहास भी गवाह है कि वहां मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी.’’ उन्होंने कहा, ‘’जब वहां मस्जिद के कोई सबूत नहीं हैं तो वहां मस्जिद क्यों बनाई जाए? अब इसका फैसला जल्द से जल्द होना चाहिए.’’

Leave A Reply

Your email address will not be published.