लद्दाख. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) के हटाए जाने और लद्दाख के अलग केंद्रशासित प्रदेश बनने के बाद लोकसभा (Lok Sabha) में अपनी स्पीच से चर्चा में आए बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल (Jamyang Tsering Namgyal) स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी खुशी का इजहार करते नजर आए. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नामग्याल लद्दाख के परंपरागत लिबास में नजर आए और डांस किया.
#WATCH BJP MP from Ladakh, Jamyang Tsering Namgyal plays a traditional drum with locals while celebrating 73rd #IndiaIndependenceDay, in Leh. pic.twitter.com/2kipUbCTmL
— ANI (@ANI) August 15, 2019
जामयांग सेरिंग स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के जश्न में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पहले डांस किया और फिर नगाड़ा बजाया. इस कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे.
Lahaul And Spiti: Tribals celebrate #IndependenceDay in Keylong, amid the ongoing three-day tribal festival in the region. #HimachalPradesh pic.twitter.com/6bx11T49NA
— ANI (@ANI) August 15, 2019
लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाने का किया था स्वागत
बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग कर केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने का स्वागत किया था. उन्होंने कहा कि लद्दाख की जनता 71 साल से इसकी मांग कर रही थी. यह मांग तत्कालीन पीएम जवाहरलाल नेहरू के सामने रखी गई थी, लेकिन वह सात दशक बाद पूरी हुई.
पीएम मोदी और शाह ने की थी तारीफ
जामयांग सेरिंग के इस भाषण को खूब तारीफें मिली. यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सदन में उनके भाषण की तारीफ की.