Up /BJP विधायक बोले -सम्मान नहीं करें सरकारी कर्मचारी तो जूते से पीटो
सरकारी कर्मचारियों को लेकर उत्तर प्रदेश के ललितपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक ने विवादास्पद बयान दिया है. यह बयान उन्होंने 4 जून को दिया, जो अब सामने आया है.
लखनऊ। सरकारी कर्मचारियों को लेकर उत्तर प्रदेश के ललितपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक ने विवादास्पद बयान दिया है. यह बयान उन्होंने 4 जून को दिया, जो अब सामने आया है. अपने बयान में कुशवाहा ने कहा कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी हमारे कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करता तो जूते निकालकर उसे पीटो क्योंकि हर चीज को बर्दाश्त करने की एक सीमा होती है।
कुशवाहा ने यह भी कहा कि जिन अफसरों और कर्मचारियों की सपा-बसपा वाली सोच है, उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया और उन्हें पार्टी की मेंबरशिप के लिए मजबूर किया. लेकिन कुशवाहा का यह बयान बीजेपी नेताओं को ही नहीं सुहाया. जिला प्रभारी रामकिशोर साहू और जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी ने विधायक के बयान पर नाराजगी जताई है. कुशवाहा के इस बयान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
#WATCH: Ramratan Kushwaha, BJP MLA from Lalitpur at a party event says,"If government employees don't respect our workers, then take off your shoes and hit them because there is a limit to patience." (June 4) pic.twitter.com/o889Y1Wl1q
— ANI UP (@ANINewsUP) June 6, 2019
कुशवाहा ने क्या कहा बयान में
मंगलवार को सांसद अनुराग शर्मा की जीत के बाद ललितपुर के एक होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें ललितपुर सदर से विधायक रामरतन कुशवाहा भी अभिनंदन समारोह में महरौनी पहुंचे थे. यहां मंच पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ”अभी भी जो प्रदेश सरकार के कर्मचारी हैं वो महीने, दो महीने में ठीक नहीं होते हैं और अपने कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं करते हैं तो मैं कहता हूं कि अपना जूता उतारिए और मारिए. क्योंकि एक सीमा होती है बर्दाश्त करने की. ये सपा-बसपा की मानसिकता के अधिकारी, जिन्होंने बदतमीजी करने का काम चुनाव के समय भी किया. हमारे कार्यकर्ता को हड़काया, सदस्यता के लिए मजबूर किया.मेरे पास पुलिस और राजस्व कर्मचारियों की ऐसी सूचनाएं हैं. वो अभी सतर्क हो जाएं.”