शबाना आजमी के बयान पर सियासी बवाल, शाहनवाज बोले- लौट आया अवॉर्ड वापसी गैंग

शबाना आजमी के बयान पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अवॉर्ड वापसी गैंग की वापसी हुई है. 2014 में भी उन्होंने मोदी सरकार की आलोचना की थी, वह सरकार की आलोचना कर सकती हैं, लेकिन देश की नहीं.

0 893,487

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व सांसद शबाना आजमी ने एक बयान देकर देश की सियासत में नई बहस को जन्म दे दिया है. शबाना आजमी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि आजकल सरकार का विरोध करने पर राष्ट्रविरोधी ठहरा दिया जाता है. मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी ने कहा कि देश में सरकार की आलोचना करना वाला देशद्रोही है.

इंदौर में शबाना ने ऐसा बयान देकर देश की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. कांग्रेस तो शबाना के बयान का समर्थन कर रही है लेकिन बीजेपी इससे इंकार करते हुए याद दिला रही है कि 2014 में भी अवॉर्ड वापसी गैंग पैदा हुआ था. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अवॉर्ड वापसी गैंग की वापसी हुई है. 2014 में भी उन्होंने मोदी सरकार की आलोचना की थी, वह सरकार की आलोचना कर सकती हैं, लेकिन देश की नहीं.

गौरतलब है कि मशहूर शायर कैफी आजमी की बेटी और बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शबानी आजमी को इंदौर में एक सम्मान देने के लिए बुलाया गया था. जब मंच पर दो शब्द बोलने का मौका आया तो उन दो शब्दों ने वैचारिक और सियासी भूचाल पैदा कर दिया. शबाना आजमी ने खुलकर कहा कि देश में इस वक्त ऐसा माहौल बन रहा है कि सरकार के खिलाफ बोलने वाला हर शख्स राष्ट्रद्रोही कहलाता है.

शबाना आजमी के सरकार पर इस सीधे हमले से सत्ताधारियों का बौखलाना भी लाजमी है. शबाना पर उल्टा आरोप लगा कि सरकार की आलोचना तो ठीक है लेकिन देश की मलामत सही नहीं है. यह पहला मौका नहीं है जब केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ किसी सेलेब्रिटी ने मोर्चा खोला हो. 2014 में भी सरकार बनने के बाद अवॉर्ड वापसी की होड़ मची थी. कई बार सरकार की नीयत, नीति और माहौल को लेकर गैर राजनीतिक किरदारों ने सवाल खड़े किए हैं. चाहे वो शबाना के पति जावेद अख्तर हों, महेश भट्ट हों या फिर नसीरुद्दीन शाह हों.

Leave A Reply

Your email address will not be published.