BJP नेता अनंत हेगड़े का विवादित बयान, कहा- महात्मा गांधी का आजादी के लिए संघर्ष बनावटी था

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अनंत हेगड़े ने महात्मा गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया है. अनंत हेगड़े ने कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए महात्मा गांधी के देश की आजादी के लिए लड़े गए स्वतंत्रता संग्राम को ड्रामा बताया है. साथ ही अनंत का कहना है कि देश में बापू जैसे लोग महात्मा कैसे बन जाते हैं.

बेंगलुरुः कर्नाटक की उत्तर कन्नड़ सीट से लोकसभा सांसद अनंत हेगड़े ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की है. बीजेपी नेता अनंत हेगड़े ने महात्मा गांधी के स्वतंत्रता संग्राम को बनावटी कहा है. शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए हेगड़े ने कहा कि महात्मा गांधी के स्वाधीनता आंदोलन को ब्रिटिश साम्राज्य का समर्थन हासिल था. हेगड़े का कहना है कि आजादी की लड़ाई में किसी बड़े नेता को एक भी बार पुलिस से मार नहीं पड़ी. हेगड़े के अनुसार पूरा स्वतंत्रता आंदोलन दिखावटी था. जिसे अंग्रेजों के साथ मिलकर किया गया था.

पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके अनंत हेगड़े के अनुसार कांग्रेस का समर्थन करने वाले कहते हैं कि हमें आजादी भूख हड़ताल और सत्याग्रह से मिली. जबकी यह सच नहीं. वहीं हेगड़े का कहना है कि अंग्रेजों ने देश को सत्याग्रह की वजह से नहीं छोड़ा था. हेगड़े के अनुसार अंग्रेजों ने निराशा और हार की वजह से भारत को आजादी दी थी. वहीं महात्मा गांधी पर बोलते हुए हेगड़े ने कहा कि जब भी मैं इतिहास पढ़ता हूं, तो मेरा खून खौलने लगता है. हमारे देश में ऐसे लोगों को महात्मा बना दिया जाता है.

बता दें कि इससे पहले भी अनंत हेगड़े अपने विवादास्पद बयानों के लेकर चर्चा में रह चुके हैं. 2017 में हेगड़े ने संविधान में धर्मनिरपेक्ष शब्द को बदलने की बात कही थी. उन्होनें कहा था कि बीजेपी ऐसे संविधान को बदल देगी जिसमें धर्मनिरपेक्ष शब्द लिखा होगा. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए बेंगलुरु को हिंदुत्व की राजधानी बनाए जाने की भी बात कही है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.