बठिंडा में व्यापारी दविंदर गर्ग सुसाइड केस में भाजपा ने की सीबीआई जांच की मांग, वही कोरोना काल में आए अनाज वितरण पर भी उठाए सवाल

बठिंडा में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

0 999,227

बठिंडा. जिले में गुंडाराज, गैरकानूनी टैक्स और नशे के कारोबार को जल्द नहीं रोका गया तो भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगी व सड़कों पर प्रदर्शन करेगी। यह चेतावनी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव सुखपाल सरा ने मंगलवार को बठिंडा में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सत्ता में आने से पहले लोगों से वायदा किया था कि वह सात दिनों में नशा खत्म कर देंगे लेकिन उनकी यह बात अब पंजाब में इस बात को दिखाती है कि उनके साथ के बिना नशा नहीं बिकने दिया जाएगा। हर तरह गुंडागर्दी हो रही है लोगों पर कांग्रेसी झूठे मामले दर्ज करवा रहे हैं। जो व्यक्ति उनकी बात नहीं मानता है उस पर मामले दर्ज करवाने के साथ मरने तक के लिए मजबूर कर दिया जाता है।

इसका खुलासा पिछले दिनों व्यापारी दविंदर गर्ग व उनके परिवार की मौत से मिलता है। दविंदर गर्ग ने सुसाइड नोट में लिखा है कि एसएसपी दफ्तर से एक व्यक्ति उन्हें सरेआम ब्लैकमेल कर रहा था व पैसे नहीं देने पर झूठा केस दर्ज करवाने की धमकी दे रहा था। वही पुलिस ने जितने भी लोगों पर केस दर्ज किया उसमें अधिकतर कांग्रेसी है जिन्होंने मिलकर दविंदर गर्ग को ब्लेकमैल किया व उसे पैसे देने के लिए मजबूर किया। जब दविंदर गर्ग इन लोगों के कारण अर्श से फर्श पर आ गया तो उसे जान से मारने की धमकिया दी गई। हालात ऐसे पैदा किए गए कि वह अपने दो नन्हें बच्चों व पत्नी सहित मरने के लिए मजबूर हो गया।

सुखपाल सरां ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना के समय में जरुरतमंदों के लिए हजारों टन अनाज पंजाब में भेजा लेकिन इसमें भी कांग्रेसियों ने अनाज लोगों तक पहुंचाने की बजाय शैलरों व चक्कियों में बेच दिया व जरूरतमंदों तक इसे पहुंचने ही नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि बठिंडा में गुंडाराज हावी है, लोगों से अवैध वसूली की जा रही है। आर्थिक तंगी से बेहाल लोगों से इमारत बनाने से लेकर कामकाज चलाने के लिए गुंडा टैक्स की मांग होती है। इन तमाम बातों को लेकर भारतीय जनता पार्टी अब सड़कों में उतरेगी व आंदोलन करेगी। यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक जिले को नशा, गुंडों व अपराध से मुक्त नहीं कर दिया जाता।
भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां द्वारा कांग्रेस की पोल खोली गई सरां ने कहा कि पूरे पंजाब में कानून की स्थिति चरमराई हुई है। सरां ने कांग्रेस की नाकामी पर बोलते हुए कहा कि कोरोना संकट में गरीब वर्ग की सेवा के लिए केंद्र शासित भाजपा की सरकार तरफ से आये हुए अनाज का पूरे पंजाब में बड़ा गबन किया गया व गरीबो को अनाज से वंचित रखा गया जिसे बठिण्डा के जोगर पार्क में दबाया गया,जिसका जागरूक लोगो ने पर्दाफाश किया सरां ने कहा कि लॉकडाउन के तहत समाजसेवी संस्थायों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें अनाज बांट के पास तक जारी नही किये गए, ताकि किसी तरह लोगो मे विरोध पैदा हो सके।

सरां ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए बठिण्डा के परिवार सहित खुदकुशी किये गए व्यापारी व अनाज में हुए घपले की सीबीआई जांच की मांग की, उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार ने गरीबो के साथ अन्याय करने की कोशिश की तो मजबूरन उन्हें सँघर्ष करना पड़ेगा इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय सिंगला, युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव अशुतोष तिवाडी, भाजयुमों जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल, किसान मोर्चा के सुखवंत सिंह, युवा मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य लवनीश सिंगल उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.