अमित शाह बोले- कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए कि राहुल गांधी के बयान का उपयोग भारत के खिलाफ हो रहा है

अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज भी राहुल गांधी जो बयान देते हैं उसकी पाकिस्तान में तारीफ होती है.

0 988,991
advt

 

नई दिल्ली: गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अनुच्छेद 370 पर रुख को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने आज कहा कि कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए कि उनके बयान का उपयोग भारत के खिलाफ हो रहा है.

 

अमित शाह ने कहा, ”कांग्रेस ने 370 को हटाने का विरोध किया. आज भी राहुल गांधी जो बयान देते हैं उसकी पाकिस्तान में तारीफ होती है. उनके बयान को पाकिस्तान अपनी याचिका में शामिल करता है. कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए कि उनके बयान का उपयोग भारत के खिलाफ हो रहा है.”

 

 

सिलवासा में अमित शाह ने कहा, ”पिछले संसद सत्र में पीएम मोदी ने ऐतिहासिक फैसला लिया. अनुच्छेद 370 और 35ए देश के एकीकरण में बाधा था. पीएम मोदी को आपने फिर से प्रधानमंत्री बनाया और उन्होंने संसद के पहले ही सत्र में अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया. प्रधानमंत्री मोदी के अलावा ये काम कोई और नहीं कर सकता था.”

 

उन्होंने कहा, ”अनुच्छेद 370 के हटने से जम्मू कश्मीर में विकास के रास्ते खुले हैं, आतंकवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोकी है, जम्मू कश्मीर को पूरी तरह से भारत के साथ मिलाने का काम हुआ है. सब लोग इस फैसले पर सरकार के साथ हैं लेकिन कुछ लोग इसका भी विरोध कर रहे हैं.”

 

मोदी सरकार ने इसी साल पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और सूबे को दो केंद्र शासित प्रदेशों (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में बांटने का फैसला लिया था.

 

कांग्रेस, टीएमसी, जेडीयू और आरजेडी समेत कई पार्टियों ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने के तरीकों पर आपत्ति जताई थी और संसद में इसके खिलाफ बयान दिया था. इन दलों ने जम्मू-कश्मीर के नेताओं को गिरफ्तार किए जाने और वहां के लोगों पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाने की आलोचना की थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.