हरियाणा की सभी सीटों पर BJP उम्मीदवार घोषित, महाराष्ट्र के भी 12 नामों का ऐलान

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. महाराष्ट्र के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 14 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. साथ ही हरियाणा में भी शेष बचे 12 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है.

0 999,118
  • भाजपा ने महाराष्ट्र के 14 और हरियाणा के 12 उम्मीदवारों का ऐलान किया

  • हरियाणा के सभी 90 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों के नाम तय


भारतीय जनता पार्टी ने देर रात हरियाणा की बची हुईं 12 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही बीजेपी हरियाणा की सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. वहीं, महाराष्ट्र की भी 14 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. महाराष्ट्र के लिए जारी बीजेपी की इस सूची में भी एकनाथ खडसे का नाम नहीं है.

महाराष्ट्र के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 14 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. पार्टी पहले ही 139 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. बीजेपी की इस लिस्ट में भी पार्टी के कद्दावार नेता एकनाथ खडसे, विनोद तावड़े और प्रकाश मेहता का नाम नहीं है.

har_100219111637.jpgहरियाणा की 12 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले भाजपा उम्मीदवार

कहां से लड़ेंगे फड़णवीस?

बता दें कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को एक बार फिर नागपुर साउथ वेस्ट सीट से मैदान में उतारा गया है. दो दिन पहले ही भाजपा ने हरियाणा में उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. भाजपा प्रदेश प्रमुख चंद्रकांत दादा पाटिल कोथरुड से चुनाव लड़ेंगे. वहीं अन्य लोगों में मनोहर भदाने ग्रामीण धुले और भाजपा मंत्री पंकजा मुंडे परली से मैदान में हैं.

ef43lwsu0aag6qj_100219111815.jfifमहाराष्ट्र की 14 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले भाजपा उम्मीदवार

 

शिवसेना कितनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव?

इस बीच, शिवसेना ने भी 124 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की है. इसके अलावा शिवसेना को भाजपा के कोटे से विधान परिषद की सीटें दी जाएंगी. रविवार को हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी जैसे नेता मौजूद रहे.

चुनाव आयोग ने नामांकन की आखिरी तिथि 4 अक्टूबर तय की है. 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 21 अक्टूबर को होना है. वहीं, परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

हरियाणा में किसके खिलाफ लड़ेंगे खट्टर?

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. यादव ने 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से नामांकन भरा था, जिसे अंतिम समय में खारिज कर दिया गया था. उन्होंने सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री के खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान किया.

यादव रविवार को दुष्यंत चौटाला की अगुवाई वाली क्षेत्रीय दल जननायक जनता पार्टी (जजपा) में शामिल हुए हैं. दुष्यंत ने कहा कि तेज बहादुर खट्टर के खिलाफ करनाल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने राज्य में बेरोजगारी को एक बड़ा मुद्दा बताया.

तेज बहादुर ने सैनिकों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. सच से पर्दा उठाने पर उन्हें बर्खास्त कर दिया गया. लोकसभा चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार के तौर पर वाराणसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी की थी, मगर चुनाव आयोग ने उनका नामांकनपत्र खारिज कर दिया था.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.