नवंबर तक नहीं कम होगी प्याज की ऊंची कीमतें, खरीफ की नई फसल आने पर ही मिलेगी राहतः नीति आयोग
नीति आयोग के सदस्य ने उम्मीद जताई है कि नवंबर की शुरुआत में खरीफ की नई फसल के बाजार में आने के बाद कीमतें फिर से सामान्य स्तर पर आ जाएंगी।
नई दिल्ली, पीटीआइ। प्याज की ऊंची कीमतों से हलकान लोगों को नवंबर तक इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के अन्य हिस्सों में प्याज की कीमतें 70-80 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंच गई हैं और नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद का मानना है कि नवंबर के बाद खरीफ की नई फसल बाजार में आने के बाद ही लोगों को बढ़ी हुई कीमतों से राहत मिलने की उम्मीद है। कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार अपने बफर स्टॉक से नैफेड, एनसीसीएफ और मदर डेयरी के सफल स्टोर के जरिए 23.90 रुपये की रियायती दरों पर प्याज की बिक्री कर रही है। कई राज्य सरकारें भी ऐसा कर रही हैं।
चंद ने कहा कि सरकार के पास 50,000 टन का बफर स्टॉक है। इसमें से 15,000 टन प्याज की बिक्री पहले ही हो चुकी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नवंबर की शुरुआत में खरीफ की नई फसल के बाजार में आने के बाद कीमतें फिर से सामान्य स्तर पर आ जाएंगी। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत ने कृषि फसलों को लेकर अपना परिदृश्य विकसित किया होता तो इस तरह की स्थिति को टाला जा सकता था।
सरकार प्याज की कीमतों में होने वाली इस बढ़ोत्तरी का अनुमान नहीं लगा पाई। इस बारे में पूछे जाने पर चंद ने कहा कि अभी कृषि परिदृश्य को कैप्चर करने का कोई मैकेनिज्म नहीं है इसलिए सरकार कोई रणनीति नहीं पेश कर पाई।
उन्होंने कहा, ”हर साल हम कोई ना कोई बड़ा शॉक झेलते हैं। अभी प्याज की कीमतें चर्चा का विषय है। अचानक, प्याज की कीमतें दोगुनी-तीन गुनी तक बढ़ गई हैं। हमें इस बारे में कोई क्लू नहीं थी।”