बिहार / जदयू नेता की लंदन में रहने वाली बेटी ने खुद को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया, अखबारों में फुल पेज विज्ञापन दिया

पुष्पम प्रिया जदयू के पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी की बेटी, लंदन में पढ़ाई कर रही हैं प्रिया ने 'लव बिहार-हेट पॉलिटिक्स' शीर्षक से विज्ञापन दिया, पार्टी का नाम भी बताया

0 999,023

पटना. बिहार की राजनीति में रविवार को एक नया चेहरा सामने आया है। दरअसल, एक युवती पुष्पम प्रिया चौधरी ने रविवार को अखबारों में विज्ञापन दिया। इसमें प्रिया ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताया है। इसमें उनकी पार्टी का नाम ‘प्लूरल-एवरीवन गवर्न’ भी लिखा है। विज्ञापन का शीर्षक ‘लव बिहार-हेट पॉलिटिक्स’ है। प्रिया जदयू नेता विनोद चौधरी की बेटी हैं और फिलहाल लंदन में रहती हैं। वह मूलरूप से दरभंगा जिले की रहने वाली हैं।

पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी ने बेटी के इस फैसले पर कहा, ”वह बालिग और पढ़ी-लिखी है। यह उसका खुद का निर्णय है। निश्चित तौर पर अगर वह शीर्ष नेतृत्व को चुनौती देगी तो पार्टी उसका सपोर्ट नहीं करेगी।”

इसमें प्रिया का लिखा हुआ एक पत्र भी है। इसमें उन्होंने लिखा- यह पत्र एक मुख्यमंत्री उम्मीदवार अपने साथी नागरिकों को लिख रही है। इसे संभाल कर रखें। क्योंकि, यह आपके बच्चे के बेहतर भविष्य की गारंटी है। सीधे लंदन से बिहार की राजनीति में हुई एंट्री से हर कोई चकित है। हालांकि, इस बारे में कोई भी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है।

Image result for जदयू नेता की लंदन में रहने वाली बेटी ने खुद को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया

ससेक्स यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं प्रिया
जानकारी के मुताबिक, प्रिया ससेक्स यूनिवर्सिटी से डेवलपमेंट स्टडीज में मास्टर्स हैं। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.