विधायक अनंत सिंह को लाया गया पटना, सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

सोमवार को दोपहर 2 बजे तक पुलिस अनंत सिंह को बाढ़ कोर्ट में पेश करेगी. इस दौरान पुलिस अनंत सिंह से पूछताछ करेगी.

0 943,475

पटना। बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को भारी सुरक्षा के बीच 2 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस रविवार को दिल्ली से पटना लेकर पहुंची. सोमवार को बाढ़ कोर्ट में अनंत सिंह को पेश किया जाएगा.

अनंत सिंह को पुलिस एयरपोर्ट से सीधे बाढ़ लेकर निकली. पटना एयरपोर्ट पर अनंत सिंह को मेन गेट से न निकाल कर पुलिस स्टेट हैंगर के दूसरे रास्ते निकाल कर सीधा बाढ़ के लिए रवाना हो गई. उन्हें बाढ़ सिविल कोर्ट में पेश किया जाना है. सोमवार को दोपहर 2 बजे तक पुलिस अनंत सिंह को बाढ़ कोर्ट में पेश करेगी. इस दौरान पुलिस अनंत सिंह से पूछताछ करेगी.

इससे पहले शनिवार को दिल्ली की एक अदालत ने मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह को दो दिन के लिए बिहार पुलिस के हवाले कर दिया. सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में शुक्रवार को समर्पण किया था. ड्यूटी मजिस्ट्रेट अर्चना बेनीवाल ने अनंत सिंह को बिहार पुलिस की ट्रांजिट रिमांड में सौंपते हुए निर्देश दिया कि उन्हें 26 अगस्त को दिन में दो बजे तक बिहार की किसी अदालत में पेश करें.

मामले की सुनवाई के दौरान बिहार सरकार के वकील गोपाल सिंह ने चार दिन की रिमांड मांगी लेकिन बचाव पक्ष के वकील ज्ञानेंद्र मिश्रा ने इसका विरोध किया. अदालत ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के साथ ही अन्य को निर्देश दिया कि वह आदेश के पालन में बिहार पुलिस की मदद करें. इससे पहले विधायक ने एक वीडियो में कहा था कि वह अदालत के समक्ष समर्पण करेंगे. विधायक के आवास से AK47 राइफल और हैंड ग्रेनेड बरामद होने के बाद वे फरार हो गए थे. पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.