बिहार: सीएम पद को लेकर गरमाई बहस पर रामविलास पासवान बोले- NDA का चेहरा हैं नीतीश कुमार

एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए का चेहरा हैं. उन्होंने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की ही सरकार रहेगी. उन्होंने कहा कि किसी और को नेतृत्व देने का सवाल नहीं है.

0 998,261

नई दिल्ली: बिहार एनडीए में सीएम पद को लेकर बहस गरमाया हुआ है. ये तब शुरू हुआ जब कुछ दिनों पहले बिहार बीजेपी के एमएलसी संजय पासवान ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि उन्हें बीजेपी के लिए सीएम पद छोड़ देना चाहिए. संजय पासवान ने कहा कि अब बिहार में बदलाव होना चाहिए और सूबे में बीजेपी का सीएम होने चाहिए. इस पर जेडीयू ने बीजेपी से सफाई मांग दी.

 

इस बीच बिहार में एनडीए के सहयोगी और एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार को बतौर सीएम प्रोजेक्ट करने में हम सबका सर्मथन है. एलजेपी को कोई एतराज नहीं है. 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की ही सरकार रहेगी. पासवान ने कहा कि सीएम के चेहरे को लेकर एलजेपी ने कभी एतराज नहीं किया. बिहार में सरकार शानदार तरीके से चल रही है. किसी और को नेतृत्व देने का सवाल ही नहीं है.

 

उधर आज बिहार बीजेपी के सीनियर नेता और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी कहा कि नीतीश कुमार बिहार एनडीए के कैप्टन हैं. सुशील मोदी ने जारी राजनीतिक बहस पर विराम लगाते हुए ट्वीट कर कहा, ”नीतीश कुमार बिहार एनडीए के कैप्टन हैं और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए के कैप्टन रहेंगे. जब कैप्टन चौके और छक्के लगा रहा हो और विरोधियों को हरा रहा हो तो बदलाव का सवाल ही नहीं उठता है.”

 

बता दें कि बीजेपी एमएलसी संजय पासवान के बयान से प्रदेश में नई राजनीतिक बहस छिड़ गई थी. उन्होंने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार को अब मुख्यमंत्री पद बीजेपी के लिए छोड़कर केंद्र की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि सुशील मोदी को बिहार का सीएम बनना चाहिए.

 

संजय पासवान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केसी त्यागी ने कहा था कि ऐसे गठबंधन को असहज बनाते हैं. त्यागी ने कहा था कि संजय पासवान को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था. वहीं जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा था कि हमें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.