लालू प्रसाद यादव की दोनों किडनी में इंफेक्शन, खाना-पीना भी कम हुआ

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में 14 साल जेल की सजा काट रहे हैं. तबीयत खराब होने की वजह से वह पिछले एक साल से रिम्स में भर्ती हैं.

0 998,242

नई दिल्लीः रांची के रिम्स अस्पताल में अपना इलाज करा रहे आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की दोनों किडनी में इंफेक्शन है और उनका ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर भी स्थिर नहीं है जिसके चलते उन्होंने खाना-पीना कम कर दिया है. लालू यादव साढ़े नौ सौ करोड़ रुपये के चारा घोटाले में 14 साल तक की कैद की सजा पाने के बाद न्यायिक हिरासत में है लेकिन खराब स्वास्थ्य के चलते लंबे समय से रांची के रिम्स में अपना इलाज करा रहे हैं.

 

लालू प्रसाद यादव का रिम्स में इलाज कर रहे मुख्य चिकित्सक डा. उमेश प्रसाद ने बताया कि जीएफआर (ग्लोमीरूलर फिल्ट्रेशन) घट जाने के कारण लालू की दोनों किडनी में संक्रमण पाया गया है. उनका रक्त चाप और रक्त शर्करा भी स्थिर नहीं है जिसके लिए उन्हें दवा दी जा रही है. वह वर्ष 2017 और 2018 में अनेक मामलों में दोषी करार दिये जाने के बाद जेल की सजा काट रहे हैं.

 

डॉक्टर ने बताया कि उनकी तबीयत स्थिर नहीं है और लालू पिछले दिनों से भोजन भी कम ले रहे हैं. कल यानी शनिवार होने के कारण लालू यादव से मिलने उनके कुछ निकट रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंचे थे.

 

इससे पहले 18 अगस्त को भी खबर आई थी कि लालू प्रसाद यादव आर्थराइटिस से पीड़ित हैं और ठीक से चल-फिर नहीं पा रहे हैं. रिम्स में भर्ती लालू यादव का इलाज कर रहे डॉ. डी के झा ने उसी समय बताया था कि लालू यादव इसके साथ ही कई बीमारियों से ग्रसित हैं और उनका गहन इलाज चल रहा है.

 

14 साल की सजा काट रहे हैं लालू यादव
बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में 14 साल जेल की सजा काट रहे हैं. तबीयत खराब होने की वजह से वह पिछले एक साल से रिम्स में भर्ती हैं. 31 अगस्त को अस्पताल में रहते हुए उन्हें एक साल हो गया है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.