LIVE: बिहार की जीत पर पीएम मोदी ने लगवाए ‘नड्डा जी आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं’ के नारे

बिहार में एनडीए ने एक बार फिर सत्ता का सफर तय कर लिया है. फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनने वाली है. चुनाव परिणाम के आने के बाद से एनडीए के दल जश्न में डूबे हैं. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जश्न में शामिल हो रहे हैं.

0 990,204

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को 74 सीटें मिली हैं। इस जीत से पीएम मोदी भी गदगद हैं। बुधवार शाम दिल्ली के भाजपा मुख्यालय से प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के संबोधन के बाद भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होगी। इसमें बिहार में सरकार बनाने को लेकर रणनीति पर चर्चा हो सकती है।

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के इस संकट काल में ये चुनाव कराना आसान नहीं था. लेकिन हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं इतनी सशक्त हैं, पारदर्शी हैं, कि इस संकट के बीच भी उन्होंने इतना बड़ा चुनाव कराकर दुनिया को भी भारत के ताकत की पहचान करा दी है.

पीएम मोदी ने कहा कि धन्यवाद इसलिए नहीं कि उन्होंने चुनावों में भाजपा को इतनी बड़ी सफलता दी है, इसके तो वो हकदार हैं ही. धन्यवाद इसलिए क्योंकि लोकतंत्र के इस महान पर्व को हम सभी ने मिलकर बहुत उत्साह से मनाया है. पीएम ने कहा कि चुनाव भले ही कुछ सीटों और कुछ क्षेत्रों पर हुआ हो लेकिन कल सुबह से लेकर देर रात तक पूरे देश की नजरें टीवी, सोशल मीडिया और चुनाव आयोग की वेबसाइट पर थीं. लोकतंत्र के प्रति हम भारतीयों की जो आस्था है उसकी मिशाल पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलती.

जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना महामारी ने बड़े शक्तिशाली देशों के नेतृत्व पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए. प्रधानमंत्री मोदी का 130 करोड़ की जनता को जो नेतृत्व कोरोना संक्रमण में मिला और पीएम ने जो कठोर कदम उठाए, उससे देश के नागरिकों की रक्षा की हुई. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जहां-जहां भी चुनाव थे, वहां की जनता ने एक स्वर से पीएम मोदी के काम पर मुहर लगाई है.

बैठक में बिहार से नित्यानंद राय, संजय जायसवाल, गिरिराज सिंह, भूपेंद्र यादव और देवेंद्र फडनवीस शामिल हो सकते हैं। बिहार चुनाव के नतीजों में भाजपा अब बडे़ भाई की भूमिका में आ गई है।

जदयू को मात्र 43 सीट आई है। अब तक बड़े भाई के तौर पर जेडीयू से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहे हैं, लेकिन नतीजों के बाद सीएम के नाम को लेकर भी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में चर्चा हो सकती है।

बिहार में हुई जीत के लिए अमित शाह ने जेपी नड्डा को दी बधाई।
बिहार में हुई जीत के लिए अमित शाह ने जेपी नड्डा को दी बधाई।

अमित शाह ने दी बधाई

उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार दोपहर दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने बिहार में भाजपा को मिली जबरदस्त जीत के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई दी। अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी और नड्डा जी के नेतृत्व में भाजपा को बिहार चुनाव और कई राज्यों के उपचुनाव में जीत मिली है। भाजपा के सभी कार्यकर्ता देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.