पटना के 80% घरों में पानी घुसा, मानसून की 40% बारिश पिछले 48 घंटे में; अब तक 29 मौतें

राजधानी पटना समेत बिहार के 11 जिलों में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी नीतीश सरकार ने वायुसेना से दो हेलिकॉप्टर, कोल इंडिया से पानी निकालने वाले पंप मांगे

0 998,724

पटना. बिहार के कई इलाकों में पिछले चार दिन से तेज बारिश हो रही है। राज्य में बाढ़-बारिश से जुड़े हादसों में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी पटना के 80% घरों में पानी घुस गया है। प्रशासन ने मंगलवार तक स्कूल-कॉलेज की छुट्टी कर दी है। नीतीश सरकार ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए वायुसेना से दो हेलिकॉप्टर मांगे हैं। उधर, मौसम विभाग ने बताया कि पटना समेत राज्य के कई इलाकों में सोमवार को तेज बारिश हो सकती है।

Bihar Flood, Bihar Patna Flood Situation Latest News Update: Bihar Patna Rains News, Photos, and Video On Bihar Flood

मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है, जिससे भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। इसका असर पूरे बिहार में देखने को मिल रहा है। 14 जिलों को रेड कैटेगरी में रखा गया है। इनमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, बांका, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, वैशाली और मुंगेर शामिल हैं।

3 दिन बाद बाढ़ से रेस्क्यू हुआ सुशील मोदी का परिवार, बिजली-पानी सब था बंद

 

बिहार में फंसे लोग (फोटो-ANI)

बिहार में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इस बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी अपने परिवार के साथ सैलाब में फंसे रहे. पटना के राजेंद्र नगर में स्थित अपने घर में परिवार के साथ तीन दिन से फंसे डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्‍क्‍यू किया.

बताया जा रहा है कि बाढ़ के बीच घर में फंसे डिप्टी सीएम के परिवार को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान उनके घर न पानी था और न बिजली. अब डिप्टी सीएम तो बच गए लेकिन पटना में हर कोई इतना किस्मत वाला नहीं कि सरकार उन्हें बचाने आए. बताया जा रहा है कि इस बीच उसी इलाके में अपने घर में फंसीं लोक गायिका शारदा सिन्‍हा ने भी मदद की गुहार लगाई.

बारिश-बाढ़ के चलते घरों में कैद लोग

बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के ज्यादातर इलाकों में आसमान से बरसी आफत और बाढ़ का कहर जारी है. कई इलाके पानी में डूबे हुए हैं. बरसात की वजह से लोगों की जिंदगी बदतर हो गई है. लोग अपने घर में कैद हैं. चारों तरफ पानी ही पानी से लोग काफी परेशान हैं. बारिश और बाढ़ की आफत में लोगों का घर से निकलना मुश्किल है, ऐसे में खाने को लेकर भी लोग परेशान हैं.

पटना में बिजली और पानी को तरसे लोग 

  • पटना में जल कर्फ्यू जैसी स्थिति है। राजधानी के 80% घरों में पानी घुस गया है। यहीं नहीं राजेंद्र नगर समेत कई इलाकों में 36 घंटे से बिजली-पीने का पानी तक नहीं है। राजधानी में मानसून की 40% बारिश शनिवार शाम से रविवार शाम तक 48 घंटे में ही हुई। पटना के निकट की चारों नदियां सोन, गंगा, गंडक और पुनपुन खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई हैं। इससे भी लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पुनपुन नदी से सतर्क रहें, हालात बिगड़ सकते हैं।
  • राज्य सरकार ने पटना से पानी निकालने के लिए कोल इंडिया से दो डीवाटरिंग पंप की मांग की है। साथ ही आबादी को निकालने और उनके बीच फूड पैकेट का वितरण करने के लिए एयरफोर्स से दो हेलिकॉप्टर की मांग की है।आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि सोमवार को पंप और चॉपर आ जाएंगे। डीवाटरिंग पंप का इस्तेमाल कोयला खदानों से पानी निकालने में होता है।

बिहार में अब केवल 2% बारिश की कमी रह गई
बिहार में अब सामान्य से केवल 2% कम बारिश रह गई है। तीन दिन दिनों पहले बिहार में सामान्य से कम बारिश का आंकड़ा 15% था। पटना में शनिवार तक सामान्य से अब भी 14% कम बारिश हुई है, जो तीन दिन पहले 33% की कमी थी। पटना में इस सीजन में शनिवार तक 785 मिमी बारिश हुई है। इसमें पिछले दिनों में राजधानी में 313 मिमी बारिश हुई। यानी 72 घंटे में करीब 40% बारिश हुई। बिहार में अब तक 989.4 मिमी बारिश हुई। इनमें पिछले तीन दिनों में 137 मिमी बारिश दर्ज की गई। यानी 72 घंटे में 14% पानी गिरा।

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा ने कहा- घर में फंसी हूं, मदद नहीं मिल रही है

 

राजेन्द्र नगर में अपने घर में पानी में फसी हुई हूँ। मदद नही मिल पा रही है NDRF की राफ्ट तक भी पहुँचना असंभव है । पानी महक रहा है । काश भारत में एयर लिफ्ट की सुविधा होती । कोई रास्ता हो तो बताएं

Sharda Sinha यांनी वर पोस्ट केले रविवार, २९ सप्टेंबर, २०१९

Sharda Sinha यांनी वर पोस्ट केले सोमवार, ३० सप्टेंबर, २०१९

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर कहा है कि राजेंद्र नगर में अपने घर में पानी में फसी हुई हूं. मदद नही मिल पा रही है NDRF की राफ्ट तक भी पहुंचना असंभव है. पानी महक रहा है. काश भारत में एयर लिफ्ट की सुविधा होती. कोई रास्ता हो तो बताएं.

11 जिलों में रेड अलर्ट: सुपौल, अररिया, किशनगंज, बांका, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर कटिहार, जिले को रेड अलर्ट किया गया है। इन 11 जिलों में 210 एमएम बारिश की उम्मीद।

7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट: सोमवार को दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, जमुई व लखीसराय को औरेंज अलर्ट किया गया है। इन 7 जिलों में 120 से 200 एमएम वर्षा की उम्मीद है।

6 जिलों में यलो अलर्ट: सोमवार को पटना, जहानाबाद, अरवल, बक्सर, नालंदा व भोजपुर जिले को यलो अलर्ट किया गया है। इन 6 जिलों में 70 से 110 एमएम बारिश होने की उम्मीद है।

मोदी के मंत्री बोले- बिहार की बाढ़ के लिए हथिया नक्षत्र दोषी, तेजस्वी ने कसा तंज

बिहार बाढ़ के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने हथिनी नक्षत्र को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने विपक्ष को पाप का भागी बताया. अश्विनी चौबे के बयान पर अब बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि पटना शहर में पिछले 15 साल से मेयर, सभी पांच विधायक, पांच सांसद बीजेपी के हैं. बिहार में 15 साल से एनडीए की सरकार है. अब जलभराव के लिए नीतीश कुमार, सुशील कुमार मोदी को मुगल, जवाहरलाल नेहरू, लालू यादव, मौसम, प्रकृति और नक्षत्र को दोष देना चाहिए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.