Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट का विस्‍तार आज, शाहनवाज हुसैन समेत इनका मंत्री बनना तय, देखें पूरी लिस्‍ट

Bihar Cabinet Expansion: लंबे इतजार के बाद नीतीश मंत्रिमंडल का पहला विस्तार होने जा रहा है. BJP के कोटे से 9 और JDU की ओर से 8 नेताओं के मंत्री बनने की चर्चा है.

0 1,000,290

पटना. तीन महीने से भी ज्‍यादा वक्‍त बीतने के बाद आखिरकार वह वक्‍त आ गया जब नीतीश कैबिनेट का पहला विस्‍तार किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को दोपहर बाद 12:30 बजे राज्‍यपाल फागू चौहान राजभवन में नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. बिहार मंत्रिमंडल विस्तार (Bihar Cabinet Expansion) की खबर के साथ ही संभावित मंत्रियों के नामों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. सूत्रों की मानें तो नीतीश कैबिनेट में भाजपा कोटे से 9 और जेडीयू के कोटे से 8 नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है. इनमें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधानपरिषद सदस्य बनने जा रहे सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) का नाम सबसे ऊपर है. इनका भाजपा कोटे से मंत्री बनना तय माना जा रहा है और कोई अहम विभाग मिलने की भी चर्चा है.

सैयद शाहनवाज हुसैन के अलावा भाजपा से नितिन नवीन, नीरज कुमार बबलू, पूर्व मंत्री और एमएलसी सम्राट चौधरी, गोपालगंज से बीजेपी विधायक सुभाष सिंह, नौतन से बीजेपी विधायक नारायण प्रसाद के साथ आलोक रंजन झा, प्रमोद कुमार और जनक राम को नीतीश मंत्रिमंडल में जगह मिलना पक्‍का है.

जेडीयू के इन नेताओं के भी मंत्री बनने की संभावना
नीतीश कैबिनेट में जेडीयू की तरफ से पूर्व मंत्री और धमदाहा से विधायक लेसी सिंह, बसपा छोड़कर जेडीयू में आए जमा खान, भागलपुर के अमरपुर से विधायक जयंत राज, दरभंगा के बहादुरपुर से विधायक मदन सहनी, नालंदा से विधायक श्रवण कुमार और पूर्व मंत्री संजय झा के अलावा निर्दलीय विधायक सुमित सिंह को मंत्री पद मिलना तय है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद 16 दिसंबर को 14 मंत्रियों के साथ नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस दौरान नीतीश कुमार के अलावा भाजपा के दो उपमुख्यमंत्री सहित 7 सदस्य और जेडीयू के पांच सदस्‍य के साथ जीतन राम मांझी की पार्टी से उनके पुत्र और विकासशील इंसान पार्टी से सहनी को भी मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया था. हालांकि कुछ समय बाद जेडीयू नेता और शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को अपने पद से इस्‍तीफा देना पड़ा था. वहीं, बिहार विधानसभा के सदस्यों की संख्या 243 है, जिसमें से 15 फीसदी विधायक मंत्री बन सकते हैं. साफ है कि बिहार मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 36 सदस्य शामिल हो सकते हैं.
Leave A Reply

Your email address will not be published.