बिहार: कांग्रेस का वादा, सत्ता में आए तो नौकरी मिलने तक बेरोजगारों को हर महीने देंगे 1500 वही चिराग पासवान में मांगे 20 दिन

कांग्रेस नेता राजबब्बर ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो नौकरी मिलने तक बेरोजगारों को हर महीने 1500 रुपये देगी. उन्होंने कहा कि नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख नौकरी देने का फैसला लिया जाएगा.

0 990,190

कांग्रेस ने बिहार के किसानों से सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली और कर्ज माफ करने का वादा किया है. कांग्रेस ने बुधवार को पटना में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. पार्टी ने इसे बिहार बदलाव पत्र नाम दिया है.

कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि पार्टी सत्ता में आने पर किसानों का कर्ज माफ करेगी और बिजली बिल भी माफ करेगी. इसके अलावा किसानों को फसल का सही मूल्य दिलाने के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि पंजाब की तर्ज पर केंद्र के कानून को खारिज किया जाएगा.

कांग्रेस नेता राजबब्बर ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो नौकरी मिलने तक बेरोजगारों को हर महीने 1500 रुपये देगी. उन्होंने कहा कि नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख नौकरी देने का फैसला लिया जाएगा.

वही लोजपा ने जारी किया घोषणा पत्र:चुनाव में नीतीश कुमार जीते तो हार जाएगा बिहार, हमें 20 दिन दीजिए नजर आएगा बदलाव: चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर पार्टी के नेता चिराग पासवान ने कहा कि अगर नीतीश कुमार चुनाव में जीत जाते हैं तो बिहार हार जाएगा। नीतीश हम जैसे युवाओं की टांग खींचते हैं। चिराग ने जनता से अपील करते हुए कहा कि हमें मौका दीजिए, 20 दिन में बदलाव लाकर दिखाएंगे।

नीतीश राज में बंद हुए उद्योग
चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार समुद्र किनारे नहीं है इसलिए यहां बड़े उद्योग नहीं लग रहे हैं। मैं पूछता हूं कि पंजाब और हरियाणा कौन से समुद्र किनारे हैं? वहां उद्योग कैसे लगे। सच तो यह है कि नीतीश कुमार के राज में बिहार में पहले से चल रहे उद्योग भी बंद हुए हैं। आज बिहार की सबसे बड़ी चिंता पलायन है। उद्योग होता तो हमारे यहां के युवाओं को काम की तलाश में दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ता। हम शिक्षा और रोजगार की बात करते हैं। तीन दशक से बिहार में विकास की सिर्फ चर्चा की जा रही है। वोट जाति और धर्म की बात कह ले लिया जाता है। नीतीश कुमार जातिवाद को बढ़ावा देते हैं। उनके नेतृत्व में बिहार का विकास मुश्किल है।

चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार हर जगह नली-गली योजना और हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना की बात करते हैं। सिर्फ नली-गली बनाना ही विकास नहीं है। ये काम तो 15 साल पहले हो जाने चाहिए थे।

अपनी पार्टी के घोषणा पत्र को जारी करते चिराग पासवान और लोजपा के अन्य नेता।
                   अपनी पार्टी के घोषणा पत्र को जारी करते चिराग पासवान और लोजपा के अन्य नेता।

पिता को किया याद
प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में चिराग ने अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान को याद किया। उन्होंने कहा कि आज पहली बार उनके बिना प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा हूं। आज पापा को बहुत याद कर रहा हूं। पापा कहते थे कि शेर होगा तो जंगल चीर कर निकलेगा, मैं शेर का बच्चा हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.