फैमिली से बोल्ड शो बना सलमान खान का बिग बॉस, पहले दिन से 18+ कंटेंट की भरमार

ऐसा लगता है मेकर्स ने बिग बॉस सीजन 13 यूथ को ध्यान में रखकर प्लान किया है. फैंस का मानना है कि बिग बॉस में 18 प्लस कंटेंट को तरजीह दी जा रही है. जानते हैं कौन कौन सी चीजें बिग बॉस 13 को बोल्ड शो बना रही हैं.

0 998,674

बिग बॉस 13 को मेकर्स टेढ़ा सीजन कहकर प्रमोट कर रहे हैं. लेकिन टेढ़ेपन के नाम पर मेकर्स रियलिटी शो में 18+ कंटेंट दिखा रहे हैं. शो का कॉन्सेप्ट और पहला एपिसोड देखकर तो यही नजर आता है. जहां सलमान की फिल्में फैमिली एंटरटेनर कहलाई जाती हैं. वही पहली बार ऐसा है कि होस्ट सलमान खान का बिग बॉस फैमिली शो से बोल्ड शो बन गया है.

बिग बॉस 13 में सेलेब्रिटी एक्सप्रेस पहुंची है. बिग बॉस हाउस को यंग और वाइब्रेट लुक दिया गया है. अबु मलिक को छोड़ सभी कंटेस्टेंट्स यंग हैं. ऐसा लगता है मेकर्स ने सीजन 13 यूथ को ध्यान में रखकर प्लान किया है. तभी शो की थीम, कॉन्सेप्ट, टाइमिंग में फेरबदल किया गया है. फैंस का मानना है कि बिग बॉस में 18+ कंटेंट को तरजीह दी जा रही है. जानते हैं कौन कौन सी चीजें बिग बॉस 13 को बोल्ड शो बना रही हैं.

बेड शेयरिंग

इससे पहले किसी सीजन में ऐसा नहीं हुआ कि मेल और फीमेल साथ में बेड शेयर कर रहे हैं. कंटेस्टेंट्स की खुद की पसंद होना दूसरी बात है. इस बार बेड पार्टनर कंटेस्टेंट्स की मर्जी से नहीं चुने गए हैं. कई कंटेस्टेंट्स को इससे आपत्ति भी है. लेकिन बिग बॉस के फरमान के चलते कोई कुछ नहीं कह रहा है. मेल-फीमेल का एक बेड शेयर करना ही बिग बॉस को फैमिली शो कैटिगरी से बाहर करता है.

टास्क

बिग बॉस हाउस में सोमवार के एपिसोड में घरवालों को टेढ़ा टास्क दिया गया. इस टास्क की वजह से बिग बॉस को ट्रोल भी किया जा रहा है. टास्क के मुताबिक, मालकिन अमीषा पटेल घरवालों को राशन देने आई थीं. इसके लिए एक टास्क हुआ. सभी कंटेस्टेंट्स को अपने BFFs के साथ लाइन से बैठना था और फिर राशन को मुंह से एक-दूसरे को पास करना था. स्क्रीन पर इस टास्क के विजुअल्स किसी को भी फैमिली के सामने असहज कर सकते हैं. लोग इस टास्क को वाहियात और बेकार बता रहे हैं.

पार्टनर के साथ कनेक्शन

बिग बॉस के प्रीमियर वाले दिन सलमान खान ने कंटेस्ट्टेंस को साफ हिदायत देकर कहा था कि उन्हें शो में लंबा टिकने के लिए अपने BFFs के साथ कनेक्शन बनाना होगा. अब ये कनेक्शन किसी भी तरह का हो सकता है.

प्यार की तलाश में कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 13 में रोमांस का भरपूर डोज मिलने वाला है. एक्स कपल कहे जा रहे रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला शो में आए हैं. किसे पता शो में आगे चलकर उनके बीच पहले जैसे रिश्ते बनने लगे. दलजीत कौर का कहना था कि अगर उन्हें कोई सुलझा हुआ शख्स मिला तो वे जरूर जिंदगी में आगे बढ़ना चाहेंगी. वहीं देवोलीना भट्टाचार्जी ने बेटी को कहा है कि वे शो से डबल होकर बाहर निकले. पारस छाबड़ा ने खुद को प्लेबॉय घोषित कर ही रखा है. असीम रियाज को तो लगता है उनके पीछे लड़कियों की लाइन है. ऐसे में ये दोनों मेल कंटेस्टेंट्स घर में अपनी लेडीलव ढूंढ़ ही लेंगे.

टाइमिंग में बदलाव

बिग बॉस 12 प्राइम टाइम पर टेलीकास्ट हुआ था. शो में अनूप जलोटा को लेने का मकसद इसे फैमिली शो बनाना था. लेकिन इस बार मेकर्स ने बिग बॉस को 10.30 बजे का टाइम दिया है.

अब देखना होगा कि मेकर्स को इस बदलाव से टीआरपी में कितनी सफलता मिलती है. पिछले साल बिग बॉस बोरिंग रहा था. इसलिए मेकर्स ने बिग बॉस 13 के कॉन्सेप्ट में बड़े बदलाव कर सभी चालू मसालों को फिट करने की कोशिश की है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.