Bigg Boss 13 LIVE: सलमान ने शुरु किया शो, सिद्धार्थ और माहिरा सहित अब तक हुई 6 सितारों की एंट्री

Bigg Boss 13 LIVE: सलमान खान आज रात 9 बजे अपने स्लो मोशन वाले परफॉर्मेंस के साथ इस रिएलिटो शो का आगाज किया.

0 1,000,206

 

मुंबई: टीवी के सबसे बड़े और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 का प्रीमियर आज आज रात 9 बजे होगा. शो हमेशा की तरह 15 हफ्ते यानी 3 महीने चलेगा. आज रात धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ सभी प्रतिभागी बिग बॉस के घर में एंट्री लेगें. इस सीज में देवोलीना भट्टाचार्जी, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा, आरती सिंह, कोयना मित्रा जैसे टीवी के कई बड़े सितारे नज़र आने वाले हैं. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा टीवी की फेमस गोपी बहू दिखेंगी. शो सोमवार से शुक्रवार को 10.30 बजे प्रसारित होगा. खबरों के मुताबिक इस सीजन का ग्रैंड फिनाले 4 जनवरी 2020 को होगा.

आज सलमान खान बिग बॉस के लॉन्च पर स्लो मोशन करते दिखेंगे. अपनी फिल्म भारत के इस गाने पर सलमान ‘बिग बॉस’ के घर में थिरकेंगे.

वहीं इस शो पर आज अमीशा पटेल भी दिखेंगी. सलमान और अमीशा ने ‘ये है जलवा’ फिल्म में साथ काम किया था और आज बिग बॉस के सेट पर ये दोनों सितारे उसी फिल्म के गाने ‘मान जा दिलबर’ पर परफॉर्म करेंगे. इसके अलावा अमीशा इस शो पर राम चाहे लीला गाने पर सेक्सी अदाएं दिखाएंगी.

कोएना मित्रा, सिद्धार्थ शुक्ला और ‘गोपी बहू’ सहित बिग बॉस के घर में होगी इन बड़े सितारों की एंट्री,

Leave A Reply

Your email address will not be published.