बिग बॉस 13: घर का फर्स्ट लुक लीक, शो में दिखेंगे ये संस्कारी बहू-बेटे

बिग बॉस 13 का घर दूर से देखने पर कपिल शर्मा शो के इंटीरियर जैसा दिख रहा है. घर के आउट वॉल के लिए डार्क और टरकोइस ग्रीन कलर चुना गया है.

0 998,888

बिग बॉस 13 का आगाज होने में कुछ ही दिन बचे हैं. बिग बॉस 13 हाउस कैसा होगा और कौन कौन से कंटेस्टेंट्स शो में पार्टिसिपेट करेंगे? इस पर सभी की दिलचस्पी बनी हुई है. बिग बॉस फैनक्लब पर शो से जुड़े नए अपडेट्स तेजी से सामने आ रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर बिग बॉस हाउस का फर्स्ट लुक सामने आया है.

बिग बॉस 13: घर का फर्स्ट लुक लीक, शो में दिखेंगे ये संस्कारी बहू-बेटे

बिग बॉस 13 के घर की ये पहली तस्वीर कितनी सच है ये शो ऑनएयर होने पर ही मालूम पड़ेगा. ये फोटो सभी बिग बॉस लर्वस के बीच ट्रेंड हो रही है. इस बार BB हाउस को डिफरेंट लुक दिया गया है. जेल को भी अंडरग्राउंड ना कर बाहर ही बनाया गया है.बिग बॉस 13 के घर की ये पहली तस्वीर कितनी सच है ये शो ऑनएयर होने पर ही मालूम पड़ेगा. ये फोटो सभी बिग बॉस लर्वस के बीच ट्रेंड हो रही है. इस बार BB हाउस को डिफरेंट लुक दिया गया है. जेल को भी अंडरग्राउंड ना कर बाहर ही बनाया गया है.

बिग बॉस 13: घर का फर्स्ट लुक लीक, शो में दिखेंगे ये संस्कारी बहू-बेटे

दूसरी तरफ फैनक्लब पर बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के प्रोमो वीडियो लीक हो गए हैं. तस्वीर में एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की बैक नजर आ रही है. लंबी चौड़ी और मस्कुलर पर्सनैलिटी तो उनकी ही हो सकती है.दूसरी तरफ फैनक्लब पर बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के प्रोमो वीडियो लीक हो गए हैं. तस्वीर में एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की बैक नजर आ रही है. लंबी चौड़ी और मस्कुलर पर्सनैलिटी तो उनकी ही हो सकती है.

बिग बॉस 13: घर का फर्स्ट लुक लीक, शो में दिखेंगे ये संस्कारी बहू-बेटे

वहीं एक दूसरा प्रोमो वीडियो लीक हुआ है. तस्वीर में कंटेस्टेंट के चेहरे को धुंधला कर दिखाया गया है. मगर ये साफ है कि ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि सबकी चहेती गोपी बहू हैंं.वहीं एक दूसरा प्रोमो वीडियो लीक हुआ है. तस्वीर में कंटेस्टेंट के चेहरे को धुंधला कर दिखाया गया है. मगर ये साफ है कि ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि सबकी चहेती गोपी बहू हैंं.

बिग बॉस 13: घर का फर्स्ट लुक लीक, शो में दिखेंगे ये संस्कारी बहू-बेटे

देवोलीना को बिग बॉस हाउस में देखना फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है. देवोलीना टीवी की टॉप बहुओं में शुमार रही हैं. अब देखना होगा कि देवोलीना बिग बॉस हाउस में भी नंबर वन कंटेस्टेंट बनती हैं या नहीं. लीक हुए प्रोमो वीडियो में देवोलीना को विकास गुप्ता और काम्या पंजाबी इंट्रोड्यूस कर रहे हैं.

बिग बॉस 13: घर का फर्स्ट लुक लीक, शो में दिखेंगे ये संस्कारी बहू-बेटे

देवोलीना ने कई टीवी शोज में काम किया है. उनके लाखों फॉलोअर्स और फैन हैं. देवोलीना बिग बॉस 13 की मजबूत दावेदारों में शामिल रहेंगी.देवोलीना ने कई टीवी शोज में काम किया है. उनके लाखों फॉलोअर्स और फैन हैं. देवोलीना बिग बॉस 13 की मजबूत दावेदारों में शामिल रहेंगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.