इस दिन रिलीज होगा सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस 13

टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर आने वाला है. इसकी रिलीज डेट का खुलासा अभी तक नहीं हुआ. अब बिग बॉस के फैन पेज पर शो की रिलीज डेट बता दी गई है. इंस्टाग्राम पर फैन पेज ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें बिग बॉस 13 की रिलीज दी गई है.

0 998,400

टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर आने वाला है. बिग बॉस 13 लेकर सलमान खान जल्द ही टीवी पर आने के लिए तैयार हैं. इस शो के दो प्रोमो सामने आ चुके हैं. हाल ही में सलमान बिग बॉस 13 के नए प्रोमो में शेफ के रूप में नजर आए थे. वे इसमें ‘टेढ़ा तड़का’ लगने की बात कर रहे थे. अब शो की रिलीज डेट भी सामने आ गई है.

यूं तो बिग बॉस 13 के प्रोमोज सामने आने शुरू हो गए हैं. पहले बिग बॉस के फैन पेज पर शो की रिलीज डेट को लेकर बातें हो रही थीं. अब खुद कलर्स ने ऑफिशियल ट्विटर पर इसका खुलासा कर दिया है. शो 29 सितंबर को रात 9 बजे से शुरू होगा. इससे पहले इंस्टाग्राम पर फैन पेज के द्वारा एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया था, जिसमें बिग बॉस 13 की रिलीज डेट को लेकर यही जानकारी शेयर की गई थी.

बता दें कि इस बार बिग बॉस में सिर्फ सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे. पिछले कुछ सीजन्स में कॉमन लोगों को भी शो पर जाने का मौका मिलता था, जो अब नहीं होगा. शो में आने वाले कंटेन्टेन्ट्स में विजेंदर सिंह, देवोलीना भट्टाचार्जी, राजपाल यादव, दयानन्द शेट्टी, सिद्धार्थ शुक्ल, मेघना मलिक और आरती सिंह का नाम सामने आ रहा है. कलर्स टीवी के मुताबिक ये सीजन स्पीड, सस्पेंस, सलमान से भरा होगा.

सलमान खान के शो BB हाउस में पहली बार गूंजेगी फीमेल बिग बॉस की आवाज!

बिग बॉस सीजन 13 कई मायनों में खास होने वाला है. दर्शकों को शो में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. शो के थीम और कॉन्सेप्ट को एंटरटेनिंग बनाने के लिए मेकर्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं. खबरें हैं कि इस बार ओरिजिनल बिग बॉस वॉइस के साथ एक फीमेल बिग बॉस वॉइस को शो में इंट्रोड्यूस किया जाएगा. ऐसा बिग बॉस के इतिहास में पहली बार होगा जब फीमेल बिग बॉस की आवाज दर्शकों को सुनने को मिलेगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओरिजिनल बिग बॉस की आवाज बने अतुल कपूर को एक लेडी ज्वॉइन करेंगी. कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस मेल और फीमेल दोनों ही वॉइस में इंस्ट्रक्शन मिलेंगे. कई रिपोर्ट्स का ये भी दावा है कि फीमेल बिग बॉस वॉइस कंटेस्टेंट्स को कमांड देगी. खैर अभी इस पर ऑफिशियली कोई बयान नहीं आया है.

दूसरी तरफ खबरें हैं कि सलमान खान के साथ एक-फीमेल होस्ट भी बिग बॉस में नजर आएंगी. अब ये कौन होंगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. खैर पिछले सीजन में भी दावा किया गया था कि सलमान खान के साथ एक फीमेल को-होस्ट भी होंगी. जिसके लिए कटरीना कैफ का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर था. लेकिन ये सभी खबरें महज अफवाह निकलीं.

सीजन 13 शुरू होने से पहले भी कई सारे दावे किए जा रहे हैं. बिग बॉस फैनक्लब अकाउंट्स पर शो से जुड़ी नई अपडेट्स रोजाना सामने आ रही है. अब देखना होगा इन खबरों में से कितना सच निकलता है. सीजन 13 के 29 सितंबर से शुरू होने की चर्चा है. शो को इस बार भी सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं. बिग बॉस 13 के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में राखी सावंत अपने ब्रैंड न्यू सॉन्ग छप्पन छुरी पर परफॉर्म करेंगी.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.