बिग बॉस पर लग सकता है बैन? केंद्रीय मंत्री ने शो के कंटेंट पर तलब की रिपोर्ट

प्रकाश जावड़ेकर से जब शनिवार को शो पर बैन लगाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने मंत्रालय ने अधिकारियों से शो के बारे में रिपोर्ट मांगी थी. हम पहले रिपोर्ट देखेंगे, इसके बाद ही कुछ फैसला ले पाएंगे.

0 999,173

बिग बॉस 13 पर खतरे से बादल मंडराने लगे हैं. बिग बॉस 13 टीआरपी के लिहाज से अभी तक कोई खास कमाल नहीं कर पाया है. इसके अलावा शो विवाद का भी सामना कर रहा है. लोगों ने बिग बॉस के कंटेंट के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी. शो के होस्ट सलमान खान का भी सोशल मीडिया पर विरोध हुआ था.

बिग बॉस पर लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप लगे थे. इस पर ट्रेडर्स यूनियन ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर शो पर बैन लगाने की मांग की थी. प्रकाश जावड़ेकर से जब शनिवार को शो पर बैन लगाने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैंने मंत्रालय के अधिकारियों से शो के बारे में रिपोर्ट मांगी थी. हम पहले रिपोर्ट देखेंगे, इसके बाद ही कुछ फैसला ले पाएंगे.

करणी सेना ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर कहा था कि बिग बॉस हिंदू संस्कृति का नेशनल टीवी पर अपमान कर रहा है. शो लव जिहाद को प्रमोट कर रहा है. शो में बहुत ज्यादा अभ्रदता है इसे फैमिली के साथ नहीं देखा जा सकता.

वहीं, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में भी बिग बॉस का मुद्दा उठा. अखाड़ा परिषद ने शो के कंटेंट से नाराजगी जताई थी और शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. इसके साथ अखाड़ा परिषद ने सलमान  खान को सलाह दी थी कि इससे उनकी छवि को नुकसान हो रहा है. उन्हें इससे अलग हो जाना चाहिए.

क्यों हैं लोग नाराज?

दरअसल लोग बिग बॉस के टास्क और रूल को लेकर नाराज हैं. बिग बॉस में इस बार BFF (बेड फ्रेंड्स फॉरएवर) को लेकर विवाद शुरू हुआ था. इसमें कंटेस्टेंट को दूसरे कंटेस्टेंट के साथ बेड शेयर करना था. रूल के हिसाब से घर के कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा को असीम रियाज के साथ बेड शेयर करना था. दर्शक इसका खूब विरोध कर रहे थे. उनका कहना था इसके सहारे बिग बॉस लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा है.

विवाद के बाद बिग बॉस ने मंगलवार को शो नियम में भी बदलाव किया है. अब BFF ऑप्शन हटा लिया गया है. मतलब अब कोई भी कंटेस्टेंट किसी के भी साथ बेड शेयर कर सकता है. इसमें कोई रोक-टोक नहीं है. विवाद के बाद कई लोग सलमान को Unfollow करने का भी स्क्रीन शॉट डाल रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.