मुंबई. बिग बॉस का ये सीजन हर मायने में काफी सफल साबित हुआ है. इस सीजन इतने ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिले कि दर्शकों का जुड़ाव शो के साथ लगातार मजबूत होता गया. टीआरपी के मामले में भी बिग बॉस ने इतिहास रच डाला. लेकिन इस सब के बावजूद भी बिग बॉस का ये सीजन विवादों से घिरा रहा. शो को लेकर कई ऐसी चीजें सामने आईं जिसके चलते ये सीजन सवालों के घेरे में भी आया.
🔴 #BB13 EXPOSED
Caller of the week is a Shehnaz fan who wanted to ask a question to Shukkla but the makers forced her to ask the same question to #AsimRiaz since it was a negative question. #ColorsTV bias towards Shukkla exposed! Such a shame.@BollySpy @Spotboye @toitv pic.twitter.com/AKxqR6iQ44
— Fatima🌟: #AsimSquad (@tengg2005) February 8, 2020
Qअब एक बार फिर बिग बॉस पर सिद्धार्थ शुक्ला की तरफ बायस्ड होने का आरोप लग गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि शो के मेकर्स सिद्धार्थ शुक्ला की ज्यादा तरफदारी कर रहे हैं. मेकर्स का ये रवैया आसिम के फैंस को पसंद नहीं आया है.
🔴 #BB13 EXPOSED
Caller of the week is a Shehnaz fan who wanted to ask a question to Shukkla but the makers forced her to ask the same question to #AsimRiaz since it was a negative question. #ColorsTV bias towards Shukkla exposed! Such a shame.@BollySpy @Spotboye @toitv pic.twitter.com/AKxqR6iQ44
— Fatima🌟: #AsimSquad (@tengg2005) February 8, 2020
बायस्ड है बिग बॉस?
रिपोर्ट्स हैं कि सलमान खान ने हाल ही में अपना वीकेंड के वार एपिसोड शूट किया. शो में कॉलर ऑफ द वीक की कंटेस्टेंट से बात भी करवाई गई. ऐसा कहा गया कि कॉलर को सवाल सिद्धार्थ से पूछना था और क्योंकि वो सवाल सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ था इसलिए उस सवाल को सिद्धार्थ की जगह आसिम से पूछने के लिए कहा गया. इसी को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है.
Shame on @ColorsTV !#BB13 EXPOSED !
RT the tweet below and spread it!#biasedhostsalmankhan #BiasedBiggBoss #BiasedBBTargetsAsim https://t.co/Md0xZgDYwQ— BB Ki GF🌟 (@HonestAsimFan) February 8, 2020
आसिम के फैन अकांउट ने कॉलर ऑफ द वीक के भाई की चैट को ट्विटर पर लीक कर दिया है. उस लीक चैट से पता चल रहा है कि कॉलर सवाल तो सिद्धार्थ से पूछना चाहती थी लेकिन मेकर्स ने ऐसा होने नहीं दिया. फिर कॉलर ने सवाल सिद्धार्थ की जगह आसिम रियाज से पूछा. सवाल ये था- आसिम जब शहनाज आपके साथ होती है तब आपको वो बहुत अच्छी लगती है लेकिन जब वो सिद्धार्थ के साथ होती है तब आप उसकी बुराई करते हो. तो आपको शहनाज पसंद है भी या नहीं? क्या आसिम आप शहनाज को अपनी जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल करते हो? कहा जा रहा है कि ये सवाल जो आसिम पर दागा गया, वो असल में सवाल सिद्धार्थ शुक्ला के लिए था. लेकिन कॉलर के भाई के मुताबिक मेकर्स ने ऐसा होने नहीं दिया.
आसिम के फैंस हुए नाराज
जैसे ही ये चैट लीक हुई, आसिम के फैंस का गुस्सा बिग बॉस पर फूट पड़ा. आसिम के एक फैंन ने ट्वीट किया, ‘ये दिन देखना बाकी रह गया था. ये क्या चल रहा है बिग बॉस. शायद शुक्ला आपको अपनी आधी विनिंग अमाउंट देने वाला होगा. शर्म आनी चाहिए आपको.’
आसिम के एक और फैन ने इसी तल्ख अंदाज में बिग बॉस पर निशाना साधा है. फैन ने लिखा है, ‘ मैं आज बहुत दुखी हूं. मुझे लगता है मेरा वोट किसी काम का नहीं है. लेकिन अब मैं और जबरदस्त तरीके से वोटिंग करूंगा. बिग बॉस मेकर्स को पता चलना चाहिए कि जनता बेवकूफ नहीं है.’
'Big boss #caller exposed'
Here is the screen recording of all the details.. #CreativeTeam always manipulate the called mind and twist their questions according to their choice.#retweet and #share this mot*f*ukrs😣😣
.
.
.#BB13 #Asim #AsimRaiz #AsimRiaz @Fashionopolis #SidNaaz pic.twitter.com/r1GaHoK23z— Dr. Shweta Singh (@shwetasingh6694) February 8, 2020
ये पहली बार नहीं है जब किसी ने बिग बॉस पर सिद्धार्थ शुक्ला की तरफ बायस्ड होने का आरोप लगाया हो. कुछ दिन पहले एक्स कंटेस्टेंट और मॉडल सोफिया हयात ने भी बिग बॉस को सिद्धार्थ की तरफ बायस्ड बता दिया था.