उत्तराखंड में BJP का बड़ा एक्शन, पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते 40 नेताओं को पद से हटाया

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने बताया कि जल्द ही इन्हें पार्टी से बाहर करने की कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश में पांच, 11 और 16 अक्टूबर को तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं.

0 998,874

देहरादून: उत्तराखंड में पांच अक्टूबर से होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बगावत करने वाले 40 पदाधिकारियों को भाजपा ने रविवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने बताया कि जल्द ही इनके निष्कासन की कार्यवाही की जाएगी. उत्तराखंड में बीजेपी ने पांच अक्टूबर से होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बगावत करने वाले 40 पदाधिकारियों को उनके पद से हटा दिया है.

 

बीजेपी के महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने बताया कि जल्द ही इनके निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी. भंडारी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने जिला स्तर पर गठित समितियों से मिली रिपोर्ट के आधार पर पार्टी के समर्थित प्रत्याशी के विरूद्ध नामांकन भरने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में प्रथम द्रष्टया संलिप्तता के कारण 40 पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया गया है. जल्द ही उनके निष्कासन की कार्यवाही की जायेगी.

 

पदमुक्त होने वाले सर्वाधिक 14 पदाधिकारी टिहरी से हैं जबकि नैनीताल से नौ, बागेश्वर से छह, पिथौरागढ से चार, पौडी, उत्तरकाशी और देहरादून से दो—दो तथा अल्मोडा से एक पदाधिकारी को पदमुक्त किया गया है. प्रदेश में पांच, 11 और 16 अक्टूबर को तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.