MP फ्लोर टेस्ट कल: जयपुर से भोपाल पहुंचे 82 विधायकों को मैरियट होटल में रखा जाएगा, दोपहर में कमलनाथ मिलने पहुंचेंगे
विधायकों को एयरपोर्ट से सीधे मुख्यमंत्री निवास ले जाया जाएगा, शाम को यहां विधायक दल की बैठक होनी है सिंधिया समर्थक विधायकों के रविवार को भोपाल आने की संभावना, इन्हें सीधे विधानसभा ले जाया जा सकता है
भोपाल. मध्य प्रदेश का सियासी घमासान अंतिम चरण में पहुंच गया है। जयपुर में रखे गए कांग्रेस के 82 विधायक रविवार को पांचवें दिन भोपाल आ गए। एयरपोर्ट से विधायकों को होटल मैरियट ले जाया जा रहा है। यहां कुछ देर बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पहुंचेंगे। आज शाम को मुख्यमंत्री निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक है। संभावना है कि सोमवार को कांग्रेस विधायकों को सीएम हाउस से ही विधानसभा ले जाया जाएगा। राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ सरकार को 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने के लिए कहा है। कांग्रेस के सभी विधायक 11 मार्च को जयपुर भेजे गए थे।
मध्य प्रदेश: भारतीय जनता पार्टी ने अपने विधायकों को कल विधानसभा में उपस्थित होने और बीजेपी को वोट देने के लिए एक व्हिप जारी किया। pic.twitter.com/lf4D7hQoTJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2020
दूसरी तरफ, भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने रविवार सुबह कहा कि प्रदेश की राजनीति में कुहासे के बादल छंटते जा रहे हैं और आज शाम को पूरे बादल छंट जाएंगे। उन्होंने कवि दुष्यंत की कविता का उल्लेख करते हुए कहा, ‘मत कहो, आकाश में कुहरा घना है, यह किसी की व्यक्तिगत आलोचना है।’ उन्होंने 6 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे मंजूर होने पर कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने जिस प्रकार से विधायकों को नोटिस दिए थे, उसी तरह से कार्रवाई की है। संभावना है कि विधानसभा अध्यक्ष आज भी कुछ निर्णय ले सकते हैं। शाम तक काफी कुछ स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। भाजपा ने रविवार को अपने विधायकों को सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए व्हिप भी जारी कर दिया।
कांग्रेस विधायक भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे। #MadhyaPradesh https://t.co/WOfFLYyZlT pic.twitter.com/pLLyoHOw2Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2020
भाजपा विधायक दल की बैठक भी आज हो सकती है
इधर, विधायक दल के मुख्य सचेतक और संसदीय कार्य मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने पूरे सत्र के लिए व्हिप जारी किया है। भाजपा विधायक दल की बैठक भी रविवार को हो सकती है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में हैं। इधर, गुड़गांव के मानेसर में एक रिजॉर्ट में ठहरे भाजपा विधायकों को भी रविवार को भोपाल लाया जा सकता है। बेंगलुरु से ज्योतिरादित्य समर्थक कांग्रेस विधायकों को भी कल विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले भोपाल लाए जाने की संभावना है।
भोपाल: दिग्विजय सिंह, शोभा ओझा और अन्य कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पहुंचे। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने कल विधानसभा में फ्लोर टेस्ट करवाने का निर्देश दिया है। #MadhyaPradesh pic.twitter.com/yEUEJOaLv1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2020
6 विधायकों के इस्तीफे मंजूर, सरकार पर संकट
इधर, विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने शनिवार को कांग्रेस के सिंधिया समर्थक 6 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए। यदि बाकी 16 विधायकों का इस्तीफा मंजूर हो जाता है या वे सदन में उपस्थित नहीं हुए तो कांग्रेस सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाएगी। दोनों ही हालात में कमलनाथ सरकार का गिरना तय माना जा रहा है।
जयपुर के रिजॉर्ट में ठहरे मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक भोपाल के लिए रवाना हुए। #MadhyaPradesh pic.twitter.com/HtYRNKKZuV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2020
16 विधायकों के इस्तीफे पर स्पीकर को फैसला लेना बाकी
जिन 16 विधायकों ने इस्तीफे दिए हैं उन पर स्पीकर को फैसला लेना बाकी है। अगर इस्तीफे स्वीकार हो जाते हैं तो 16 और विधायकों की सदस्यता चली जाएगी। ऐसे में कांग्रेस सरकार में शामिल सदस्यों की संख्या 121 से 99 हो जाएगी। विधानसभा की संख्या 206 और बहुमत का आंकड़ा 104 पर आ जाएगा। 6 इस्तीफे मंजूर होने के बाद अब उन्हें रिक्त घोषित करने की कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस नेता हरीश रावत: हम फ्लोर टेस्ट के लिए किसी भी क्षण तैयार हैं लेकिन भाजपा भाग रही है।वो विधायकों को लेकर कहती है कि ये हमारे साथ हैं लेकिन बेंगलुरु के अंदर उनको कैद करके रखती है, स्पीकर बुलाते हैं वो आते नहीं हैं।भाजपा का परपंच करके जो सरकार गिराने का इरादा है वो फेल होगा pic.twitter.com/HddFgcLbYo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2020