पूर्व बीजेपी विधायक सुरेंद्र नाथ गिरफ्तार, सीएम कमलनाथ पर की थी विवादित टिप्पणी

मध्य प्रदेश बीजेपी के नेता सुरेंद्र नाथ सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह को टीटी नगर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है. बता दें कि सुरेंद्र नाथ सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. सुरेंद्र नाथ सिंह ने कथित तौर पर रक्तपात की धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि सड़कों पर खून बहेगा और वह खून कमलनाथ का होगा.

0 900,456

भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी के नेता सुरेंद्र नाथ सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह को टीटी नगर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है. बता दें कि सुरेंद्र नाथ सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. सुरेंद्र नाथ सिंह ने कथित तौर पर रक्तपात की धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि सड़कों पर खून बहेगा और वह खून कमलनाथ का होगा.इसके बाद मामले में पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इसी शिकायत के आधार पर आज उन्हें गिरफ्तार किया गया व बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।  भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह को भोपाल की एक अदालत ने बाद में मामले में सशर्त जमानत दे दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.