भीमा कोरेगांव केसः HC ने आरोपी से पूछा- अपने पास क्यों रखी टॉलस्टॉय की किताब

एल्गार परिषद-भीमा कोरेगांव मामले की सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाई कोर्ट ने वेरनॉन गोंजाल्विस से पूछा कि आखिर आपने लियो टॉलस्टॉय की किताब वॉर एंड पीस और आपत्तिनजक सीडी अपने पास क्यों रखा?

0 955,660
  • बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान दागे सवाल
  • पुलिस ने कहा- भड़काऊ सबूतों में से एक है ‘वॉर एंड पीस’ किताब

मुंबई। बॉम्बे हाई कोर्ट ने एल्गार परिषद-भीमा कोरेगांव मामले के आरोपी वेरनॉन गोंजाल्विस पर सवाल दागे हैं. हाई कोर्ट ने वेरनॉन गोंजाल्विस से पूछा कि आखिर आपने लियो टॉलस्टॉय की किताब ‘वॉर एंड पीस’ समेत कई आपत्तिनजक सामग्री अपने पास क्यों रखी?

गोंजाल्विस की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट के जस्टिस सारंग कोतवाल ने कहा कि आपके पास से बरामद किताबों और सीडी से पहली नजर में लग रहा है कि आप प्रतिबंधित संगठन का हिस्सा हैं. इन किताबों से यह संकेत भी मिलते हैं कि आप राज्य के खिलाफ कुछ सामग्री रखते थे. आपको बता दें कि वॉर एंड पीस रूसी लेखक लियो टॉल्सटॉय का उपन्यास है.

बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में भीमा कोरेगांव मामले की सुनवाई के दौरान वॉर एंड पीस उपन्यास बहस का अहम हिस्सा बन गया. इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने दावा किया कि गोन्जाल्विस के घर पर छापेमारी के दौरान बरामद बेहद भड़काऊ सबूतों में से वॉर एंड पीस किताब भी एक है.

पुलिस ने वेरनॉन गोन्जाल्विस के मुंबई स्थित घर से जिन किताबों और सीडी को जब्त किया गया, उनमें वॉर एंड पीस के अलावा कबीर कला मंच की सीडी राज्य दमन विरोधी, मार्क्सिस्ट आर्काइव्स, जय भीमा कामरेड, अंडरस्टैंडिंग माओइस्ट, आरसीपी रीव्यू के अलावा नेशनल स्टडी सर्किल द्वारा जारी परिपत्र की प्रतियां भी शामिल हैं. बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान इन किताबों और सीडी का जिक्र किया गया.

पुलिस ने दावा किया था कि 31 दिसंबर 2017 को भड़काऊ भाषण दिए गए, जिसकी वजह से अगले दिन पुणे जिले के भीमा-कोरेगांव गांव के आसपास जातीय हिंसा भड़की थी. भीमा कोरेगांव की लड़ाई के 200 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह के दौरान भड़की हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसके साथ ही कई लोग घायल हो गए थे. पुलिस इस आयोजन के कथित तौर पर नक्सली कनेक्शन जुड़े होने की जांच कर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.