पंजाब देश का पहला ऐसा राज्य जोकि अपने आबादी के 70 फीसदी लोगों को सेहत बीमा योजना में कवर करेगा : मनप्रीत

पंजाब सरकार हर साल करीब 350 करोड़ रुपये खर्चे करेगी। उन्होंने बताया कि पंजाब देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जोकि अपने आबादी के 70 फीसदी लोगों को इस सेहत बीमा योजना में कवर करेगा।

 

बठिडा : वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने मंगलवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के जन्मदिन के अवसर पर बठिडा जिले में आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना की शुरुआत की। इस मौके पर सेहत विभाग की तरफ से सिविल अस्पताल में स्थित जेएनएम स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें वित्तमंत्री ने इस स्कीम के तहत पहले दस परिवार को गोल्डन कार्ड बांटे और कहा कि इससे प्रदेश के लाखों परिवारों को बेहतर व निशुल्क सेहत सेवाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत आर्थिक स्थिति को एक तरफ रखकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को अच्छी सेहत का तोहफा दिया गया है।

वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने कहा कि इस योजना के तहत प्रदेश के 43.08 लाख परिवारों को शामिल किया या है, जिन्हें हर साल पांच लाख रुपये तक का कैशलैस उपचार किया जाएगा। इस योजना के तहत प्रदेश के 200 सरकारी तथा 250 प्राइवेट अस्पतालों को शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस योजना में 1396 दूसरे दर्ज तथा मल्टी स्पैशलिटी अस्पतालों में होने वाले आप्रेशन भी शामिल है। इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर 104 भी जारी किया गया। उन्होंने बताया कि इस बीमा योजना के तहत प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 200 आयुषमान मित्र भी शामिल किए गए हैं जो लोगों की मदद करेंगे।

वित्तमंत्री ने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार केवल 14.86 लाख लाभपात्री परिवारों को सुविधा देने का खर्च केंद्र व राज्य सरकारों की ओर से 60-40 के अनुपात से किया जा रहा है,जबकि बाकी बचे 28.27 लाख लाभपात्री परिवारों को बीमा सुविधा देने का पूर्ण खर्च पंजाब सरकार द्वारा उठाया जाएगा।

इसके लिए पंजाब सरकार हर साल करीब 350 करोड़ रुपये खर्चे करेगी। उन्होंने बताया कि पंजाब  देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जोकि अपने आबादी के 70 फीसदी लोगों को इस सेहत बीमा योजना में कवर करेगा।

मनप्रीत बादल ने बताया कि इस साल श्री गुरु नानक देव जी का 550 साला समागम पंजाब सरकार की तरफ से बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है, इसलिए इस समागम में देश व विदेश से संगतें पहुंच रही है। उन्होंने पंजाब के किसानों से अपील कि वह इस साल अपनी पराली को आग न लगाएं, ताकि देश विदेश से आने वाले मेहमानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न झेलनी पड़े।

इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर बी. श्रीनिवासन, सिविल सर्जन डॉ. अमरीक सिंह संधू, डीएमसी डॉ. एसएस रोमाणा, एसडीएम बठिडा अमरिदर सिंह टिवाणा के अलावा कांग्रेस के शहरी प्रधान अरुण वधावन, देहाती प्रधान खुशबाज सिंह जटाणा, पूर्व प्रधान अशोक कुमार, मोहन लाल झुंबा, एडवोकेट राजन गर्ग, पवन मानी, पार्षद मास्टर हरमंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

सिविल सर्जन से मांगी है अस्पताल में जरूरी चीजों की सूची : इस मौके पर वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि उनका पहला लक्ष्य बठिडा के सिविल अस्पताल को प्राइवेट अस्पतालों से भी अच्छा बनाना है। इसके लिए अस्पताल को अपग्रेड करने के लिए करीब चार करोड़ रुपये उनकी तरफ से जारी कर दिए गए है, जबकि अस्पताल में अन्य जरूरी मशीनरी, चीजों, स्टाफ की सूची सीएमओ से मांगी गई है, ताकि जल्द ही उन्हें पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के सिविल अस्पताल में खाली पड़े डाक्टर, सुपरस्पेशलिस्ट डाक्टरों की भर्ती की जा रही है। इसके साथ ही सरकार सेवामुक्त हो चुके 65 साल तक डाक्टरों को भी ठेके पर भर्ती करने का फैसला लिया है, ताकि लोगों को सरकारी अस्पतालों में अच्छी सेहत सुविधाएं मिल सके। उन्होंने बताया कि सेहत विभाग में खाली पड़े स्टाफ की भर्ती के लिए उन्हें फाइल को मंजूर कर दिया है, जल्द ही स्टाफ की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों की तरफ बठिडा सिविल अस्पताल हर मेडिकल सुविधा के लिए मशीनें भी स्थापित की जाएगी। सरकार अस्पताल के लिए किसी भी तरह से फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.