Bathinda-सरकारी पालीटेक्निकल कालेज में 16 नवंबर से लगेगी क्लासें

0 990,114

बठिडा : सरकारी पालीटेक्निक कालेज में 16 नवंबर से कक्षाएं लगवाने के मद्देनजर प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं। कालेज व होस्टल में चौथी बार सैनिटाइज कर दिया गया है। विभिन्न स्थानों पर फुट आपरेटिड सैनिटाइजर स्टैंड लगा दिए गए हैं। इसके अलावा कालेज में थर्मल स्कैनर, आक्सीमीटर व डिसइंफेक्शन मटीरियल का पूरा प्रबंध कर लिया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए सरकारी पालीटेक्निकल कालेज के प्रिसिपल यादविदर सिंह ने बताया कि सरकार की हिदायतों अनुसार अंतिम वर्ष में विद्यार्थियों के लिए कालेज में 16 नवंबर से कक्षाएं शुरू की जा रही है। उन्होंने अंतिम साल के विद्यार्थियों को अपील की है कि वह अपना कोविड टेस्ट करवाने के उपरांत अपने माता-पिता की लिखित सहमति से कालेज आएं। इसके साथ ही सभी विद्यार्थी मास्क पहनकर और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए कक्षाएं लगाएं गए। विद्यार्थी कोवा एप डाउनलोड कर कालेज में आकर अपनी कक्षा लगा सकता है।

इस संबंधी मुखी विभागों ने मीटिग कर पंजाब सरकार की तरफ से दी हिदायतों की पूरी पालना करने के लिए कहा कि जो स्टाफ व विद्यार्थी सेहतमंद रह सकें। इस संबंध में विभाग व कालेज स्तर पर कोविड 19 की हिदायतों की पालना करने के हित से टास्क फोर्स का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड 19 के समय के दौरान कालेज की तरफ से विद्यार्थियों को आनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है। प्रिसिपल ने बताया कि कालेज के बाकि विद्यार्थियों के लिए आनलाइन क्लास पहले की तरफ जारी रहेंगे। इसके अलावा समूह स्टाफ का कोविड 19 टेस्ट कर कालेज को रेगुलर तौर पर सैनिटाइज करवाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.