बीजेपी का एक्शन, रक्षा मंत्रालय की समिति से हटाई गईं प्रज्ञा सिंह ठाकुर
प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) ने लोकसभा (Loksabha) में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के हत्यारे नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) का हवाला 'देशभक्त' के तौर पर दिया था.
नई दिल्ली. लोकसभा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताना भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भारी पड़ गया. गुरुवार को बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) की समिति से हटा दिया गया है. सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ बताने के संदर्भ में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि संसद में कल उनका बयान निंदनीय है.बीजेपी कभी भी इस तरह के बयान या विचारधारा का समर्थन नहीं करती है.
उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रक्षा की सलाहकार समिति से हटा दिया जाएगा और इस सत्र में उन्हें संसदीय पार्टी की बैठकों में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति के लिए नामित किया गया था. इस कमेटी की अगुवाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) कर रहे है.