सेंगर पर BJP के एक्शन पर सस्पेंस, GVL ने निष्कासित बताया, स्वतंत्र देव ने सस्पेंड

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निकाल दिया है. लेकिन कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निकाले जाने के मामले में उत्तर प्रदेश बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोई जानकारी ही नहीं है.

0 921,225

लखनऊ। उन्नाव रेप केस को लेकर यूपी सरकार की साख और राज्य पुलिस के दावों की धज्जियां उड़ गई हैं. सुप्रीम कोर्ट ने सारे केस दिल्ली ट्रांसफर कर दिए और सीबीआई को हादसे की जांच एक हफ्ते में पूरा करने के आदेश दिए हैं. देश की सबसे बड़ी अदालत ने कहा कि यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं है, लिहाजा रेप पीड़ित की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआऱपीएफ को दी गई है.

मगर बड़ी खबर यह है कि आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को लेकर अब भी सस्पेंस कायम है. सुबह दिल्ली में बीजेपी ने दावा किया कि सेंगर को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है. लेकिन यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कह रहे हैं कि वो सस्पेंड हैं.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निकाल दिया है. लेकिन कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निकाले जाने के मामले में उत्तर प्रदेश बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोई जानकारी ही नहीं है.

कानपुर में जब स्वतंत्र देव से कुलदीप को बीजेपी से बाहर करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उनका जवाब था कि कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से 2018 में निलंबित किया जा चुका है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.