भजन सिंह क्रेन ड्राइवर की सेवानिवृत्ति पर झूमे रेलकर्मी

39 साल 8 माह की सर्विस के बाद आज रिटायर हो गए। भजन सिंह की रिटायरमेंट पर रेलवे से जुड़े उनके साथियों में खुशी के साथ उनसे दूर जाने का गम भी दिखा।

0 65,778

बठिंडा. भजन सिंह क्रेन ड्राइवर एमसीएम लोको रेलवे अपनी 39 साल 8 माह की सर्विस के बाद आज रिटायर हो गए। भजन सिंह की रिटायरमेंट पर रेलवे से जुड़े उनके साथियों में खुशी के साथ उनसे दूर जाने का गम भी दिखा। गुरुद्वारा श्रीकलगीधर साहब में रिटायरमेंट को लेकर सुखमनी साहब के पाठ का भोग डाले गए।

उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन (यूआरएमयू) के ब्रांच सचिव प्रेम कुमार, संजीव कुमार चौहान के साथ लोको फोरमैन, स्टेशन सुपरिडेंटेन आदि खास तौर पर उपस्थित थे। भजन सिंह धार्मिक प्रवृती के शख्स है। उनके दर पर जो आया खाली हाथ ना गया।

सरदार भजन सिंह के बेटे गुरमीत सिंह, विक्रमजीत सिंह कहते है कि उन्हें रेलवे कर्मचारियों की ओर से जो सम्मान मिला है उसे वह ताउम्र नहीं भूल सकते।

Leave A Reply

Your email address will not be published.