World Cup 2019: ‘विमान स्लोगन विवाद’ के बाद BCCI ने ICC से की पाकिस्तान को बैन करने की मांग

बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ''आईसीसी को धोनी के ग्लव्स से परेशानी थी अब लीड्स में क्या हुआ? जो भी आज हुआ उसे पूरी दुनिया ने देखा. आईसीसी को पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बैन कर देना चाहिए.''

0 876,781

लीड्स. भारत-श्रीलंका मैच में आसमान में एक विमान के बार-बार जस्टिस फोर कश्मीर स्लोगन के साथ चक्कर लगाने के बाद अब बीसीसीआई की पहली प्रतिक्रिया आ गई है. बीसीसीआई के अधिकारी ने आईसीसी से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बैन करने की मांग की है. बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ”आईसीसी को धोनी के ग्लव्स से परेशानी थी अब लीड्स में क्या हुआ? जो भी आज हुआ उसे पूरी दुनिया ने देखा. आईसीसी को पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बैन कर देना चाहिए.”

भारतीय टीम के विश्वकप 2019 के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका खिलाफ धोनी भारतीय सेना के बलिदान बैज वाले ग्लव्स पहनकर मैदान पर उतरे थे. जिसके बाद आईसीसी ने इन ग्लव्स पर पाबंदी लगा थी. लेकिन आज भारत और श्रीलंका मैच में जिस तरह से एक विमान ने लीड्स के मैदान के 1 या 2 नहीं बल्कि 9 चक्कर लगाए. जिसके बाद ये विवाद बड़ गया. क्योंकि ये पूरी तरह से खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक का मामला है. इस विमान के पीछे ‘जस्टिस फोर कश्मीर’ के स्लोगन वाला पोस्टर भी था.

खबरों के मुताबिक ये सब देखकर पुलिस भी हैरान नज़र आई क्योंकि हवाई जहाज़ के साथ ‘जस्टिस फोर कश्मीर’ जैसा स्लोगन भी लगा हुआ था.हालांकि इस बारे में ना तो पुलिस को और ना ही आईसीसी को ऐसी जानकारी है कि ये जहाज कहां से आया और इसे कौन उड़ा रहा था. इस पूरे मामले में आईसीसी का बयान भी आ गया है और उन्होंने कहा है कि हम बेहद शर्मिंदा हैं कि ऐसा फिर से हुआ, हम आईसीसी पुरुष विश्वकप के दौरान ऐसे किसी भी राजनीतक बयान या नारे को जगह नहीं देते. पूरे टूर्नामेंट में हमने इस प्रकार के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए देश भर के स्थानीय पुलिस बलों के साथ काम किया है. पहले भी इस तरह की घटना के बाद हमें यॉर्कशायर पुलिस से ये आश्वासन मिला था कि ऐसी घटना फिर से नहीं होगी. इसलिए हम बहुत असंतुष्ट हैं यह फिर से हुआ है.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.