बठिंडा के एसएसपी बीएस विर्क कोरोना पोजटिव, वित्तमंत्री, डीसी एकांतवास में गए क्योंकि 15 अगस्त समागम में आए थे संपर्क में

जिले में कोरोना से दो लोगों की मौत 102 नए मामले आए सामने -कांग्रेस के ग्रामीण जिला प्रधान खुशबाज जटाना के साथ कांगड की छह माह की पोती भी पोजटिव

बठिंडा. जिले में कोरोना वायरस का प्रबाव निरंतर बढ़ रहा है। रविवार को जहां कैबिनेट मंत्री गुरप्रीत सिहं कागड़ और डिप्टी स्पीकर अजायब सिंह भट्टी कोरोना पोजटिव निकले थे वही सोमवार को बठिंडा के एसएसपी भुपिंदर सिंह विर्क और तलवंडी साबों से कांग्रेस कमेटी के देहाती प्रधान खुशबाज सिंह जटाणा भी कोरोना पोजटिव निकले हैं। वही गुरप्रीत सिंह कागड़ की छह माह की पोती भी कोरोना से संक्रमित निकली है। जिले में सोमवार को कोरोना से जहां दो लोगों की मौत हो गई वही 102 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

इसी बीच जिले के एसएसपी भुपिंदर सिंह विर्क के कोरोना पोजटिव आने के बाद डीसी बठिंडा बी श्रीनिवासन ने भी स्वयं को होम कोरोनटाइन कर लिया है। वही उन्होंने प्रशासकीय, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों जिन्होंने 15 अगस्त को आजादी पर्व में हिस्सा लिय़ा था व एसएसपी के संपर्क में रहे लोगों को अपील की है कि वह सतर्कता के तहत अपना कोरोना टेस्ट करवाने के साथ रिपोर्ट आने तक स्वयं को एकांतवास में रखे। वही राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने भी स्वयं को एकांतवास कर लिया है। उन्होंने इस बाबत सोशल मीडिया में जारी पोस्ट में कहा कि 15 अगस्त को वह बठिंडा के एसएसपी भुपिंदर सिंह विर्क के संपर्क में आया था व इस दौरान मैं अपने परिवार, पार्टी वर्करों व लोगों की सुरक्षा के मद्देनदर सभी पब्लिक कार्यक्रमों को रद्द कर स्वयं को एकांतवास में रख रहा हूं।

पंजाब में कोरोना की महामारी आए दिन भयावह होती जा रही है। बीते दिनों में पंजाब सरकार के दो कैबिनेट मंत्री और अन्य पार्टियों के भी कई नेता पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, वहीं सोमवार को वित्तमत्री मनप्रीत सिंह बादल ने अपने आप को होम क्वारैंटाइन कर लिया है। उन्होंने यह कदम बठिंडा के एसएसपी भूपिंदर सिंह विर्क के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उठाया है।

ਬਠਿੰਡਾ ਦੇ ਐਸ.ਐਸ.ਪੀ. ਕਰੋਨਾ ਪਾਜ਼ੇਟਿਵ ਆਏ ਹਨ ਅਤੇ ਮੈਂ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ 15 ਅਗਸਤ ਨੂੰ ਜਿ਼ਲ੍ਹਾ ਪੱਧਰੀ ਸੁਤੰਤਰਤਾ ਦਿਵਸ ਸਮਾਗਮ ਵਿਚ ਮਿਲਿਆ ਸੀ।…

Manpreet Badal यांनी वर पोस्ट केले सोमवार, १७ ऑगस्ट, २०२०

वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने अपने फेसबुक पेज पर जानकारी दी है कि 15 अगस्त को जिला स्तरीय समारोह में वह एसएसपी से मिले थे। उन्होंने लिखा है, ‘डॉक्टरी सलाह के अनुसार और अपने परिवार और पार्टी वर्करों की सुरक्षा के लिए मैं खुद को क्वारैंटाइन कर रहा हूं। मनप्रीत ने कहा है कि इस दौरान वह कोई भी पब्लिक मीटिंग नहीं करेंगे’।

सोमवार को कोरोना पोजटिव दो लोगों की मौत हुई जिसमें 75 साल की प्रकाश देवी वासी वार्ड नंबर पांच नजदीक पब्लिक स्कूल भुच्चों शामिल है। वही दूसरी मौत मुकन्द सिंह (70वर्ष) निवासी गली नंबर 1/15 बठिंडा की हुई जिनकी हालत गंभीर होने के कारण उनके परिजनों ने शनिवार को मुकन्द सिंह को मैक्स अस्पताल ले गए जहां अस्पताल वालों ने मरीज के टैस्ट लेने के बाद मरीज को वापिस घर भेज दिया था। सोमवार को मुकन्द सिंह की घर पर ही मौत हो गई, मौत के बाद मृतक को रिपोर्ट कोरोना पोजटिव आ गई। संस्था सदस्यों भरत सिंगला, सोनू माहेश्वरी, मुकेश सिंगला ने डीएवी कॉलेज के समीप श्मशान भूमि में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। इस तरह से बठिंडा में कोरोना से मरने वाले लोगों की तादाद 22 हो गई है। दूसरी तरफ जिले में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

आज सर्वाधिक 37 मामले स्पेशल जेल बठिंडा से मिले वही 16 मामले रामा मंडी के विभिन्न स्थानों से सामने आए। बठिंडा में पिछले कुछ दिनों से हाट स्पाट कस्बे के तौर पर गोनियाना मंडी सामने आ रही है जहां सोमवार को 10 नए मामले सामने आए। वही कैंट इलाके में सात केस, गणपति एक्लेव में एक, भुच्चो मंडी में एक, बाबा फरीद नगर में एक, आदेश में दो, गिलपत्ति में एक, अमरगढ़ में एक, बस स्टेंड बैक साइड में एक, बहनीवाल में दो, जग्गारामतीर्थ में एक, चाउंके में एक, रामपुरा में एक, पुलिस लाइन सुभाष नगर में एक, रामबाग रोड में एक, बीड़तलाब बस्ती में दो, उधम सिंह नगर में एक, वर्धमान में तीन, प्रजापत कालोनी में एक, दयोल में दो, तलवंडी साबों में एक, अर्जुन नगर में एक, पक्का कला में एक, जजल में दो, भोखड़ा में एक, ओमैक्स सीटी में एक व शिव कालोनी में कोरोना से संक्रमित एक केस सामने आया है। जिले में शनिवार को जहां कोरोना के 55 नए केस सामने आएं, वहीं रविवार को भी 29 केस सामने आएं है। सोमवार लको 102 कोरोना के मामले सामने आते ही कोरोना मरीजों की तादाद दो हजार के पार पहुंच चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.