बठिंडा के पाण्डेय सरस आईआईटियन क्लासेज ने जमाई जेईई मेन में धाक, 8 छात्रों ने 99 से अधिक परसेन्टाइल हासिल किए  वही 100 से अधिक छात्रों ने क्वालीफाई किया

बठिंडा के पाण्डेय सरस आईआईटियन क्लासेज के 100 से अधिक छात्रों ने इस टेस्ट के लिए क्वालीफाई किया और अपने संस्थान व माता-पिता का नाम रोशन किया। संस्थान के 8 छात्रों ने 99 या इससे अधिक परसेन्टाइल हासिल किया जोकि किसी भी संस्था द्वारा दिया गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट है। जिसमें भाविक गर्ग (99.881 परसेन्टाइल), प्रथम गोयल (99.868 परसेन्टाइल), युवराज जिंदल (99.592 परसेन्टाइल), जसनूर संधू (99.454 परसेन्टाइल), वंश गुप्ता (99.408 परसेन्टाइल) वंश गुप्ता (99.408 परसेन्टाइल), पेयुष जिंदल (99.273 परसेन्टाइल), कपिल बंसल (99.138 परसेन्टाइल), कपिल बंसल (99.138 परसेन्टाइल), खुशी (99.077 परसेन्टाइल) के साथ अपनी सर्वश्रेष्ठता जाहिर की।

0 999,080

May be an image of 1 person and text
बठिंडा. ज्वाइंट एन्ट्रेस एग्जामिनेशन(जेईई मेन) के रिजल्ट की घोषणा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से पिछले दिनों की गई। पूरे भारत से जेईई-एडवान्सड के लिए दो लाख 50 हजार छात्रों का सेलेक्शन किया गया। इसमें बठिंडा के छात्रों ने भी अपनी धाक जमाई। बठिंडा के पाण्डेय सरस आईआईटियन क्लासेज के 100 से अधिक छात्रों ने इस टेस्ट के लिए क्वालीफाई किया और अपने संस्थान व माता-पिता का नाम रोशन किया। संस्थान के 8 छात्रों ने 99 या इससे अधिक परसेन्टाइल हासिल किया जोकि किसी भी संस्था द्वारा दिया गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट है।

जिसमें भाविक गर्ग (99.881 परसेन्टाइल), प्रथम गोयल (99.868 परसेन्टाइल), युवराज जिंदल (99.592 परसेन्टाइल), जसनूर संधू (99.454 परसेन्टाइल), वंश गुप्ता (99.408 परसेन्टाइल) वंश गुप्ता (99.408 परसेन्टाइल), पेयुष जिंदल (99.273 परसेन्टाइल), कपिल बंसल (99.138 परसेन्टाइल), कपिल बंसल (99.138 परसेन्टाइल), खुशी (99.077 परसेन्टाइल) के साथ अपनी सर्वश्रेष्ठता जाहिर की।

इस अवसर पर संस्था के कार्यकारी निदेशक हेरम्ब पाण्डेय ने कहा कि यह रिजल्ट डा. प्रभंजन पाण्डेय को सही रुप से दी गई श्रद्धांजलि हैं। मैं और आईआईटियन की पूरी टीम पहले से भी ज्यादा लग्न और मेहनत कर के डा. प्रभंजन पाण्डेय के सपनों को साकार करेंगे। क्वालीफाई छात्रों से इन्टैरेक्शन में हेरम्ब पाण्डेय ने कहा कि जेईई-एडवान्सड में छात्रों को अपने सभी विषयों का अलग-अलग समय निर्धारण करना होगा जिससे की वह सभी विषयों पर समय लगाकर पूरा पेपर पढ़ सके और उसमें से आ रहे प्रश्नों को साल्व कर सके।

छात्रों को सभी प्रश्नों का उत्तर देने की जरूरत नहीं है सिर्फ उन्ही प्रश्नों का उत्तर दे जिन्हें लेकर वह पूरी तरह से कन्फर्म है। अगर छात्र अपना पूरा पेपर पढ़ने में सफल हो पाता है तो ऐसे बहुत से प्रश्न आएगें जिनका उत्तर देकर वह अपने को जेईई-एडवान्सड में भी सफल कर सकते हैं। संस्था के सेन्टर हेड गुरिन्दर सिंह ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि संस्थान की तरफ से 8 विद्यार्थियों ने 99 या इससे अधिक, 11 विद्यार्थियों ने 98 परसेन्टाइल से अधिक, 18 विद्यार्थियों ने 97 परसेन्टाइल से अधिक, 23 विद्यार्थियों ने 95 परसेन्टाइल से अधिक व 17 छात्रों ने 90 परसेन्टाइल से अधिक अंक प्राप्त किए। इस तरह के रिजल्ट छात्रों व अभिभावकों का अटूट विश्वास ही है जो कि हमें दिन के 12 घंटे लगातार छात्रों के साथ इनवाल्ब रख पाता है। गौरतलब है कि जेईई-एडवान्सड का एग्जाम इस साल तीन अक्तूबर को आनलाइन मोड में होना है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.