Bathinda-बिजली निगम के जेई की प्रताड़ना से परेशान लाइनमैन ने की थी फंदा लगाकर आत्महत्या

इसमें मृतक लाइनमैन बलजीत सिंह की पत्नी अमनदीप कौर ने संगत पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि उसका पति बलजीत सिंह करीब 9 दिन पहले मोटरसाइकिल पर घर से यह कहकर निकला था कि वह ड्यूटी पर जा रहा है। इसके बाद वह घर वापिस नहीं लौटा।

0 999,032

बठिंडा. गत दिवस गांव कुटी किशनपुराके नजदीक ड्रेन पुल के पास पेड में फंदा लगाकर आत्महत्या करने वाले बिजली निगम कर्मी के मामले में परिजनों के बयान पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। इसमें मृतक लाइनमैन बलजीत सिंह की पत्नी अमनदीप कौर ने संगत पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि उसका पति बलजीत सिंह करीब 9 दिन पहले मोटरसाइकिल पर घर से यह कहकर निकला था कि वह ड्यूटी पर जा रहा है। इसके बाद वह घर वापिस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन गत दिवस उसका शव एक पेड से लटका मिला। शव बुरी तरह से गल सड़ चुका था जिससे प्रतित होता है कि उसने 9 दिन पहले ही पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी व इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं लग सकी। मामले में मृतक ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें उसने अपनी मौत के लिए बिजली निगम के जूनियर इंजीनियर हरजिंदर सिंह को जिम्मेवार ठहराया था व कहा था कि उसे नजायज काम के लिए कहता था लेकिन वह ऐसा नहीं करता था जिसके चलते वह आए दिन उसे बेइज्जत करने के साथ मानसिक तौर पर परेशान करता था। इसी परेशानी से तंग आकर उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने आरोपी जेई के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.