बठिंडा. शहर के अजीत रोड पर सोमवार दोपहर करीब 12 बजे उस समय माहौल तनावपूर्ण होगा, जब दो युवकों ने एक गाड़ी पर फायरिंग की दी और बाद में गाड़ी में सवार युवक पर तेजधार हथियार से हमलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल हुए युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जबकि फायरिंग करने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि घायल युवक हमला करने वाले युवक की बहन से छेड़छाड़ करता था। जिसके चलते उसने युवक के साथ मारपीट की। थाना सिविल लाइन पुलिस ने घायल युवक के बयानों पर दो युवकों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। अस्पताल में दाखिल गुरसिमरनजीत सिंह ढिल्लो निवासी फेस टू माडल टाउन बठिंडा ने बताया कि वह सोमवार दोपहर करीब 12 बजे वह अपने चचेरे भाई विजय के साथ कार में सवार होकर किसी काम के लिए अजीत रोड पर आया था। इस दौरान गांव पियूरो का रहने वाला रंजीत सिंह अपने एक साथी प्रीतपाल सिंह के साथ पहले ही अजीत रोड पर मौजूद था। रंजीत सिंह ने अचानक उसकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी।
जिसके जब वह अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से बाहर निकाला, तो रंजीत सिंह व उसके एक साथी प्रीतपाल सिंह ने उसपर तेजधार हथियार से हमला कर दिया और उसके साथ मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। उक्त पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक रंजीत सिंह व व उसके साथी प्रीतपाल सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने घायल युवक गुरसिमरनजीत सिंह के बयान लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सिविल लाइन के प्रभारी इंस्पेक्टर रविंदर सिंह का कहना है कि फायरिंग करने वाले दोनों युवक रंजीत व प्रीतपाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।