Bathinda-बैंक आफ बडौदा में कैश वैन के साथ आए सुरक्षा कर्मी की बंदूक से चली गोली, व्यक्ति के पेट में छर्रा लगा
बठिंडा. शहर में बैंक ऑफ बड़ौदा में दोपहर के समय उस समय दहश्त फैल गई जब सुरक्षा कर्मी की बंदूक से अचानक एक गोली चल गई। इस दौरान गोली पास खड़े मोटरसाइकिल से टकरा गई व एक छर्रा उसमें बैठे व्यक्ति को लगा। जिससे किसी तरह का जानी नुकसान नहीं होने से बच गया। कोतवाली पुलिस के इंचार्ज दविंदर सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि बैंक में प्रतिदिन की तरह कैस वैन नगदी लेने के लिए चंडीगड़ से आती है। समें ज बुधवार को चार सुरक्षा कर्मी नगदी लेने वैन के साथ पहुंचे थे। इसमें तीन कर्मी अंदर बैंक में चले गए जबकि एक सुरक्षा कर्मी गेट पर ही कड़ा था इसी दौरान बंदूक का संतुलन बिगड़ गया व अचानक से घोड़े पर हाथ लगने से गोली चल गई। सुरक्षा की नजर से सुरक्षा कर्मी बंदूक को हमेशा लोड़ रखते हैं व इसमें लाक नहीं लगाया जाता है। इस दौरान गोली पास खड़े मोटरसाइकिल पर टकराकर नीचे गिर गई व एक थर्रा खड़े नौजवान को लगा। उससे किसी तरह की गंभीर स्थिति नहीं है बल्कि प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है। सिक्योरिटी गार्ड के पास 12 बोर की बंदूक थी। इसमें पुलिस के पास अगर घायल व्यक्ति की कोई शिकायत आती है तो मामला दर्ज किया जाएगा।